आर्म्स एक्ट के मामले में जमानत मिलने के बाद बिहार की पूर्व समाज कल्याण विभाग की मंत्री मंजू वर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. मंजू वर्मा 3 दिन पहले ही आर्म्स एक्ट के मामले में पटना उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद बेगूसराय जेल से बाहर आई हैं.
नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद मंजू वर्मा ने मीडिया से कोई बात नहीं की और गाड़ी में बैठकर रवाना हो गई. हालांकि, सूत्र बता रहे हैं कि पूर्व मंत्री ने नीतीश कुमार से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की है.
गौरतलब है, लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान के बाद से ही जेडीयू के कई विधायक जो लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, वह लगातार नीतीश कुमार से मुलाकात कर रही हैं. इसी क्रम में शनिवार को जदयू विधायक कविता सिंह और श्याम बहादुर सिंह ने नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की.
बता दें कि पूर्व समाज कल्याण विभाग मंत्री मंजू वर्मा ने आर्म्स एक्ट के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद लगभग 2 महीने तक फरार रहने के बाद नवंबर में पुलिस के सामने बेगूसराय के मंझौल कोर्ट में किया था.
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में नाम आने के बाद बिहार पुलिस ने मंजू वर्मा के बेगूसराय स्थित गांव पर छापेमारी की थी जिस दौरान उन्हें 50 जिंदा कारतूस मिले थे जिसके बाद उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.