scorecardresearch
 

PM मोदी की चिंता के बाद ट्रेनों की हो रही निगरानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्रेनों के देरी से परिचालन होने पर चिंता के बाद रेलवे इसकी निगरानी कर रहा है. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसा कोई पत्र नहीं लिखा है, लेकिन उनकी रुचि भारतीय रेल में बहुत रहती है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्रेनों के देरी से परिचालन होने पर चिंता के बाद रेलवे इसकी निगरानी कर रहा है. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसा कोई पत्र नहीं लिखा है, लेकिन उनकी रुचि भारतीय रेल में बहुत रहती है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि निजी बातचीत में प्रधानमंत्री ने उनसे और रेल मंत्री सुरेश प्रभु से पूछा था कि ट्रेनों के परिचालन की क्या स्थिति है. सिन्हा ने कहा, 'इसकी चर्चा रेल अधिकारियों से की है और निगरानी कर रहे हैं कि ट्रेनों का परिचालन ठीक से हो.'

सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण खासतौर से पूर्व मध्य रेल जोन से गुजरने वाली पटना-दिल्ली रेलमार्ग की ट्रेनें काफी विलंब हो जाती हैं. लगातार देर से चलने पर कई मौकों पर ट्रेनों को रद्द भी किया जाता है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि ईसीआर ट्रेनों की सुरक्षा और समय पालन के लिए ‘डाटा लॉगर’ नामक तंत्र की मदद ले रहा है. इस यंत्र को कई रेलवे स्टेशनों पर स्थापित किया गया है.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement