scorecardresearch
 

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से आज हुई 26 लोगों की मौत, कई इलाकों में वज्रपात का अलर्ट

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से गुरुवार को 26 लोगों की मौत हो चुकी है. आपदा प्रबंधन विभाग ने भी वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. मधेपुरा जिला के सदर प्रखंड, मुरलीगंज, कुमाखंड में वज्रपात गिरने की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • बिहार में आकाशीय बिजली की वजह से गई 22 लोगों की जान
  • समस्तीपुर जिले के अलग-अलग जगहों पर हुई 5 लोगों की मौत

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से गुरुवार को अभी तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने यहा जानकारी देते हुए कहा कि बिहार के 8 जिलों में आज आकाशीय बिजली गिरने से 26 लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग ने भी वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने मधेपुरा जिला के सदर प्रखंड, मुरलीगंज, कुमाखंड में वज्रपात गिरने की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की गई है. वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर 7 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

इन आठ जिलों में हुई 26 लोगों की मौत

बिहार के आठ जिलों में गुरुवार को आकाशीय बिजली की वजह से 26 लोगों की जान चली गई. इसमें अगर जिलेवार देखें तो पटना में 6, पूर्वी चंपारण में 4, समस्तीपुर में 7, शिवहर में 2, कटिहार में 3, मधेपुरा में 2, पूर्णिया में 1 और पश्चिमी चंपारण में 1 मौत रिकॉर्ड हुई है.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बिहार के समस्तीपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर 7 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि समस्तीपुर के रोसड़ा में तीन, पूसा के मोरसंड में एक, भुईधारा में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है. समस्तीपुर में आकाशीय बिजली से जिन लोगों की मौत हुई है उनमें दो बच्चे भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: पटना में बारिश से बुरा हाल, मंत्री नंद किशोर यादव के घर में घुसा पानी

आकाशीय बिजली से मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक राहत पहुंचाने के लिए नीतीश सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी हुए संदेश में कहा गया है कि राज्य में आकाशीय बिजली से मारे गए 26 लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने इन लोगों की मौत पर शोक भी व्यक्त किया है.

Advertisement

बिहार में नदियां उफान पर, गांवों में घुसा पानी-बाढ़ का खतरा

बिहार में बाढ़ की आहट ने लोगों की नींद उड़ा दी है. डर के साए में रात-रात भर लोग जगकर समय बिता रहे हैं. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरंभगा और सीतामढ़ी के तराई वाले इलाके के कई गांवों में पानी घुस गया है. वहीं कई घर डूब गए हैं. महानंदा, कमला बलान, कोसी और बागमती नदियां उफान पर बह रही हैं. साथ ही गंगा के बढ़ते जलस्तर से भी लोगों में डर बैठ गया है.

यह भी पढ़ें: बिहार में फिर आसमान से बरसी मौत, बिजली गिरने से 11 लोगों की गई जान

बिहार में नेपाल से सटे कई जिलों में बाढ़ के डर ने लोगों की नींद उड़ा दी है. यहां मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरंभगा और सीतामढ़ी के तराई वाले इलाके में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. महानंदा, कमला बलान, कोसी और बागमती नदियां उफान पर बह रही हैं. साथ ही गंगा के बढ़ते जलस्तर से भी लोगों में डर समाया हुआ है. यहां कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. घर डूब चुके हैं, मजबूरन लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ रहा है.

दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान इलाके में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. लगातार हो रही बारिश और नेपाल से छोड़े गए पानी के कारण कमला बलान और कोशी की नदियों का जल स्तर बढ़ने लगा है. ऐसे में अब पानी नदी से निकलकर कुशेश्वर स्थान के निचले इलाके में फैलने लगा है.

Advertisement
Advertisement