बिहार के नवादा जिले के कौआकोल थाना अंतर्गत पाली गांव में दहेज को लेकर एक विवाहिता की बीती रात उसके ससुराल वालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक महिला का नाम गुलाबी देवी (30) है और वह पाली गांव निवासी भूषण चौहान की पत्नी है. गुलाबी के शव को उसके ससुराल वाले घर में ही छुपाकर रखे हुए थे जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर बरामद किया.
मृतका के पिता तोता चौहान ने बताया कि अपनी बेटी गुलाबी की शादी वर्ष 2003 में भूषण चौहान के साथ हुई थी. शादी के समय से ही ससुराल वाले उसे डेढ लाख रुपये नकद या जमीन की मांग कर रहे थे और उसके लिए उसे प्रताडित किया जा रहा था.
इस मामले में मृतका की सास, ससुर, पति एवं ननद के अलावे तीन अन्य के खिलाफ कौआकोल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस सिलसिले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाया है. सभी आरोपी फरार हैं.