scorecardresearch
 

बिहार: परिजनों ने किया अपनाने से इनकार, पुलिस ने थाने में कराई प्रेमी जोड़े की शादी

प्रेमी जोड़े को मालूम था कि उनके परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं होंगे. इसलिए उन्होंने भागकर शादी कर ली. इसकी जानकारी उनके परिजनों को हुई, तो दोनों को अलग करने का प्रयास किया जाने लगा. लड़की के परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ बेटी को भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई. जांच में पुलिस को पता चला कि दोनों के लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है.

Advertisement
X
थाने में हुई प्रेमी जोड़े की शादी (फोटो-आजतक)
थाने में हुई प्रेमी जोड़े की शादी (फोटो-आजतक)

बिहार के शिवहर जिले में एक प्रेमी जोड़े की शादी थाने में कराई गई. इस शादी में थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बाराती और घराती की भूमिका निभाई. तरियानी थाना क्षेत्र के कुशहर की रहने वाली युवती प्रिया कुमारी की जान-पहचान सोशल मीडिया के जरिए श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के रहने वाले सूरज कुमार से हुई. दोनों ने एक-दूसरे को अपने फोन नंबर दिए और बातचीत शुरू की. धीर-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया.   

Advertisement

प्रेमी जोड़े को मालूम था कि उनके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं होंगे. इसलिए उन्होंने भागकर शादी कर ली. इसकी जानकारी उनके परिजनों को हुई, तो दोनों को अलग करने का प्रयास किया जाने लगा. लड़की के परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ बेटी को भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई. 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि दोनों बालिग हैं. लंबे समय से चल रहे प्रेम संबंध के बाद दोनों ने शादी की है।पूछताछ के दौरान प्रेमी जोड़े ने पुलिस को बताया कि वो साथ रहना चाहते हैं. मगर, उनके रिश्ते को अपनाने के लिए उनके परिजन तैयार नहीं है. फिर थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने दोनों की शादी थाने में करवाने की व्यवस्था की. दोनों के परिजनों को बुलाकर समझाइश दी. 

दोनों पक्षों की सहमति के बाद स्थानीय प्रमुख और अन्य जनप्रतिनिधियों ने मिलकर पूरे रीति-रिवाज के साथ बुधवार को थाना परिसर में दोनों की फिर से शादी कराई. लड़की पक्ष की भूमिका थाना अध्यक्ष ने निभाई और लड़के पक्ष से स्थानीय प्रमुख ने रीति-रिवाजों को पूरा किया. थानाध्यक्ष ने बताया, "परिवार के लोगों को थाने में बुलाकर समझाया गया और उनकी रजामंदी से दोनों की शादी थाना परिसर के शिव मंदिर में कराई गई. प्रेमी जोड़ा इससे बेहद खुश दिखा". 

Advertisement

Advertisement
Advertisement