बिहार के नवादा जिले में नार्दीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रिया गांव में एक विवाहिता के साथ कथित रूप से बलात्कार के बाद आरोपी फरार हो गया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पडरिया गांव में 17 वर्षीय एक विवाहिता के साथ कल रात खेत में अकेला पाकर कल रात शंकर यादव ने कथित तौर पर बलात्कार किया और घटना के बाद फरार हो गया। महिला शौच के लिए जा रही थी.
उन्होंने कहा कि न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पीडिता का सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है और उसे चिकित्सकीय जांच के लिए भेज दिया गया है. अपने बयान में पीडिता ने यादव पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.