बिहार के गया में सीआरपीएफ ने बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है. सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ ने हथियारों का जखीरा पकड़ा है, इसमें 90 किलो विस्फोटक, 107 कैन बम, 25 पेट्रोल बम और आईईडी सूटकेस बरामद हुआ है. हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सीआरपीएफ को ये विस्फोटक लावारिस मिले हैं, या किसी शख्स से बरामद हुए हैं.
मंगलवार दोपहर सीआरपीएफ की 153 और 159 बटालियन की ओर से चलाए गए इस अभियान में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ.
बरामद हथियारों के जखीरे का ब्यौरा-
1. कैन बम- 107 (40KGx1, 25x7, 10x3, 2KG x96)
2. पेट्रोल बम- 25
3. ग्रेनेड- 23
4. विस्फोटक- 90 किग्रा
5. आयरन बॉक्स- 3
6. अमोनियम नाइट्रेट- 9 किग्रा
7. कॉरडेक्स वॉयर- 20 मीटर
8. रेडियो सेट- 3
9. डेटोनेटर- 5
10. केमिकल- 20 लीटर
11. सूटकेस आईईडी-1- 20 किग्रा
12. .315 बोल्ट एक्शन राइफल- 02
13. 12 बोर गन- 3