scorecardresearch
 

पटना में पेट्रोल-डीजल के गोदाम में भीषण आग, आसपास के कुछ मकानों को भी हुआ नुकसान

पटना के बेउर थाना क्षेत्र के 70 फीट इलाके के विष्णुपुर पकड़ी में अचानक देर रात एक पेट्रोल और डीजल के अवैध गोदाम में आग लग गई. यह आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर से आग की लपटें दिखाई दे रही थीं. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग दर्जनों दमकलकर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पाया.

Advertisement
X
पटना में पेट्रोल- डीजल के अवैध गोदाम में लगी आग (सांकेतिक तस्वीर)
पटना में पेट्रोल- डीजल के अवैध गोदाम में लगी आग (सांकेतिक तस्वीर)

बिहार की राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र के 70 फीट इलाके के विष्णुपुर पकड़ी में अचानक देर रात एक पेट्रोल और डीजल के अवैध गोदाम में आग लग गई. यह आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर से आग की लपटें दिखाई दे रही थीं. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. 

Advertisement

हालांकि 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग दर्जनों दमकलकर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पाया. दरअसल पटना के बेउर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर पकड़ी इलाके में एक अवैध गोदाम था. जिसमें हजारों लीटर पेट्रोल और डीजल रखे हुए थे. लेकिन सोमवार की देर रात अचानक इस गोदाम में आग लग गई और पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. 

कोई नुकसान की खबर नहीं

इस भीषण आग में गोदाम के आसपास बने कई इमारतों के खिड़की और दरवाजे भी जल गए. अच्छी बात ये रही कि इस आगजनी में कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. दमकलकर्मी अभी भी मौके पर मौजूद हैं. आग की खबरों के बीच जिले के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें भी पहुंची हैं.

Advertisement

शाम को भी आया ऐसा ही मामला

इसके अलावा पटना की प्लास्टिक सिटी में बनी एक प्लास्टिक फैक्ट्री में सोमवार शाम भी भीषण आग लगी थी. आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां लगी थीं. मगर, आग इतनी भयानक थी कि सारे प्रयास नाकाफी साबित होते दिखे. मिली जानकारी के अनुसार, पटना सिटी के खाजेकला इलाके के नवाब बहादुर रोड पर पश्चिम दरवाजा के पास प्लास्टिक के डिब्बा फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी. फैक्ट्री में प्लास्टिक के डिब्बों के अलावा दूसरी चीजें बनाई जाती हैं. फैक्ट्री मोतीलाल नाम के व्यक्ति के मकान में है.

भावनगर के डिपो में भी लगी आग

पटना के अलावा गुजरात के भावनगर के कुभारवाडा इलाके में भी आग लगने की खबर आई. वहां भी ऑयल डेपो में धमाके के बाद ब्लास्ट हो गया. जिस वजह से 2 लोग झुलस गए. हादसे में घायल दोनों लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

Advertisement
Advertisement