scorecardresearch
 

मोदी के भाषण की मुरीद हैं लालू की बेटी मीसा भारती

यूं तो आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को पानी पी-पीकर कोसते हैं, लेकिन लालू के परिवार में ही कोई है जो मोदी का मुरीद है. यह कोई और नहीं लालू की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र से पार्टी की उम्मीदवार मीसा भारती हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो: मीसा भारती
फाइल फोटो: मीसा भारती

यूं तो आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को पानी पी-पीकर कोसते हैं, लेकिन लालू के परिवार में ही कोई है जो मोदी का मुरीद है. यह कोई और नहीं लालू की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र से पार्टी की उम्मीदवार मीसा भारती हैं.

Advertisement

लालू भले ही मोदी को सबसे बड़ा खलनायक करार देते हों पर लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती मोदी के भाषण की मुरीद हैं. आज तक से खास बातचीत में उन्होंने मोदी के भाषण की जमकर तारीफ की. मीसा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के भाषण शानदार होते हैं और भाषण देने में उनके स्तर का कोई नेता फिलहाल नहीं है. जब आज तक ने उनसे मोदी के बारे में राय पूछा तो मीसा भारती ने कहा कि मोदी की विचारधारा अलग है लेकिन वह उनके भाषण की मुरीद जरूर हैं.

दिलचस्प बात यह है कि जो लालू यादव अपने भाषणों के लिए जाने जाते हैं, जिनके भाषण और चुटीली बातों के मुरीद उनके विरोधी भी रहे हैं, वह लालू अपने बेटी पर ही प्रभाव नहीं छोड़ पाए.

Live TV

Advertisement
Advertisement