scorecardresearch
 

6 जुलाई को मीरा कुमार का पटना दौरा, कांग्रेस और RJD विधायकों से करेंगी समर्थन की मांग

कांग्रेस और आरजेडी विधायकों के साथ मीरा कुमार की होने वाली बैठक में जेडीयू के विधायक मौजूद नहीं रहेंगे. मीरा कुमार बिहार की रहने वाली हैं और उनके राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के बाद उन्हें 'बिहार की बेटी' और 'दलित महिला' नेता के रूप में प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है, ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट मिल सकें.

Advertisement
X
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार

Advertisement

देश के 17 विरोधी दलों द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाई गईं पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार 6 जुलाई को पटना आएंगी. अपने प्रचार अभियान के तहत पटना पहुंच रही मीरा कुमार कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों के साथ मुलाकात करेंगी.

गौरतलब है कि महागठबंधन सरकार में शामिल जनता दल यूनाइटेड ने मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन नहीं देने का ऐलान पहले ही कर दिया है. जेडीयू ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का ऐलान मीरा कुमार के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने से पहले ही कर दिया था. कोविंद पहले बिहार के गवर्नर थे और उनके अच्छे कार्यकलाप की वजह से नीतीश कुमार ने उन्हें समर्थन देने का फैसला किया था.

कांग्रेस और आरजेडी विधायकों के साथ मीरा कुमार की होने वाली बैठक में जेडीयू के विधायक मौजूद नहीं रहेंगे. मीरा कुमार बिहार की रहने वाली हैं और उनके राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के बाद उन्हें 'बिहार की बेटी' और 'दलित महिला' नेता के रूप में प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है, ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट मिल सकें.

Advertisement

वैसे यहां यह जानना जरूरी है कि नीतीश कुमार ने पहले ही इस बात की भविष्यवाणी कर दी है कि मीरा कुमार को विरोधी पार्टियों ने चुनाव हारने के लिए ही उम्मीदवार बनाया है. नीतीश ने कांग्रेस पार्टी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगर उन्हें मीरा कुमार या फिर 'बिहार की बेटी' से इतना प्रेम था तो 2007 और 2012 के राष्ट्रपति चुनावों में उम्मीदवार क्यों नहीं बनाया गया?

नीतीश ने कहा है कि विपक्षी दल मिशन 2019 की लड़ाई मीरा कुमार की हार के साथ शुरू करने जा रहे हैं. अपने बिहार दौरे के दौरान मीरा कुमार 3 दिन यहां रहेंगी. जिस दौरान वह अपने पैतृक गांव चंदवा भी जाएगी जो आरा जिले में है.

 

Advertisement
Advertisement