scorecardresearch
 

विक्षिप्त युवक ने अपनी मां सहित परिवार के 6 पर कुल्हाड़ी से प्रहार किया, 5 की मौत

बिहार के वैशाली जिले के सहदेई पुलिस चौकी क्षेत्र के डिहजादी गांव में बुधवार देर शाम मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने अपनी मां सहित परिवार के छह सदस्यों पर कुल्हाड़ी से प्रहार किया, जिससे पांच की मौत हो गयी.

Advertisement
X

बिहार के वैशाली जिले के सहदेई पुलिस चौकी क्षेत्र के डिहजादी गांव में बुधवार देर शाम मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने अपनी मां सहित परिवार के छह सदस्यों पर कुल्हाड़ी से प्रहार किया, जिससे पांच की मौत हो गयी.

Advertisement

सहदेई पुलिस चौकी के प्रभारी गिरीश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस हमले में हमलावर सुनील गिरि की मां कमली देवी (65), भतीजा मुनचुन गिरि (5) और भतीजी इलिया (7) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि इस हमले में गंभीर रूप से घायल उसकी भाभी गुड़िया देवी (30) और एक अन्य भतीजी प्रीति (10) ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को दम तोड़ दिया.

उन्होंने बताया कि हमलावर की एक अन्य भाभी मनोरमा देवी (35), जो कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है, की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. डिहजादी गांव निवासी नागेश्वर गिरि के विक्षिप्त पुत्र सुनील गिरि ने बुधवार देर शाम अपने परिवार के इन सदस्यों पर उस समय कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया, जब परिवार के कुछ पुरुष सदस्य पड़ोस में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने गये हुए थे. इस घटना के बाद से हमलावर फरार है.

Advertisement
Advertisement