scorecardresearch
 

बक्सर जिले के स्कूल में जहरीले भोजन से 50 बच्चे बीमार

बिहार में बक्सर जिले के स्कूल में जहरीला भोजन करने से पचास बच्चे बीमार हो गए हैं. इनमें से कुछ बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement
X
Bihar Map
Bihar Map

बिहार में बक्सर जिले के स्कूल में जहरीला भोजन करने से पचास बच्चे बीमार हो गए हैं. इनमें से कुछ बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement

मामला बक्सर जिले के नवडेरा मध्य विद्यालय की है. भोजन करने के बाद जब बच्चों की हालत खराब होने लगी, तो स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन में बच्चों को सिमरी के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया.

जिला प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गया है. मामले में स्कूल की लापरवाही साफ दिखाई पड़ रही है. जब स्कूल में दोपहर का भोजन बन रहा था, तो खाने में छिपकली गिरने की बात सामने आई थी. लेकिन उसी भोजन को स्कूल प्रशासन ने बच्चों को परोस दिया. इसी वजह से बच्चों की हालत खराब हो गई.

Advertisement
Advertisement