बिहार में बक्सर जिले के स्कूल में जहरीला भोजन करने से पचास बच्चे बीमार हो गए हैं. इनमें से कुछ बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है.
मामला बक्सर जिले के नवडेरा मध्य विद्यालय की है. भोजन करने के बाद जब बच्चों की हालत खराब होने लगी, तो स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन में बच्चों को सिमरी के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया.
जिला प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गया है. मामले में स्कूल की लापरवाही साफ दिखाई पड़ रही है. जब स्कूल में दोपहर का भोजन बन रहा था, तो खाने में छिपकली गिरने की बात सामने आई थी. लेकिन उसी भोजन को स्कूल प्रशासन ने बच्चों को परोस दिया. इसी वजह से बच्चों की हालत खराब हो गई.