scorecardresearch
 

बोधगया ब्लास्ट और मिड-डे मील हादसे के पीछे गुजरातः जेडीयू

आखिर क्या है बिहार के छपरा में हुए मिड-डे मील हादसे का गुजरात कनेक्शन? ये सवाल उठाया है बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता मंजीत सिंह ने. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि बोध गया में 7 जुलाई को हुए सिलसिलेवार धमाके के तार भी गुजरात से जुड़े हुए हैं.

Advertisement
X
मंजीत सिंह
मंजीत सिंह

आखिर क्या है बिहार के छपरा में हुए मिड-डे मील हादसे का गुजरात कनेक्शन? ये सवाल उठाया है बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक मंजीत सिंह ने. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि बोध गया में 7 जुलाई को हुए सिलसिलेवार धमाके के तार भी गुजरात से जुड़े हुए हैं.

Advertisement

जेडीयू के मुताबिक बोधगया ब्लास्ट में जिस टाइमर का इस्तेमाल हुआ वह गुजरात से आया था. जेडीयू नेता ने ये बातें बिहार विधानसभा में कहीं.

बिहार विधानसभा में मिड-डे मील हादसे को लेकर आरजेडी के स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जेडीयू ने जो दावा किया उससे एक बार फिर सियासी हंगामा मचना तय है.

जेडीयू का दावा है, 'मिड डे मील हादसा विपक्ष की साजिश का नतीजा था. अब सवाल उठता है कि इस साजिश को अंजाम देने के लिए कीटनाशक ऑरगैनो फॉस्फोरस का इस्तेमाल किया गया, क्या वह गुजरात से लाया गया था? इसकी जांच होनी चाहिए?'

जेडीयू का इशारा साफ है. पार्टी राज्य में विपक्ष खासकर बीजेपी को घेरने के लिए नरेंद्र मोदी को इस विवाद में घसीटना चाहती है. अब देखना यह होगा कि जेडीयू के इन दावों पर बीजेपी की क्या प्रतिक्रिया होती है?

Advertisement
गौर करने वाली बात है कि बोधगया में ब्लास्ट को अंजाम देने के लिए जिस टाइमर का इस्तेमाल किया गया था, वह गुजरात में बना था और उसे गुवाहाटी से खरीदा गया था. ब्लास्ट मामले की जांच कर रही एनआईए के जांचकर्ताओं को इस बारे में सबूत मिले हैं.

सूत्रों ने बताया था कि जो बम नहीं फटे, उनके साथ लगे टाइमर लोटस कंपनी के थे और उन्हें गुजरात के राजकोट में बनाया गया था.

अब सवाल यह उठता है कि इन कारणओं से इस आतंकी हमले के लिए गुजरात राज्य को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है.

पर बात सियासत की है, तो इसकी संभावनाएं बढ़ जाती है. क्योंकि आजकल बयानबाजी से राजनीति और बयानबाजी पर राजनीति करने का चलन हो चला है. ऐसे में जेडीयू विधायक के इस बयान को महज सियासत से जोड़ कर देखा जा रहा है.

वहीं, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह का नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया है. उन्होंने कहा, 'क्या नीतीश कुमार के कहने पर जेडीयू नेता बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं. उन्हें माफी मांगनी चाहिए.'

गौरतलब है कि छपरा के एक स्‍कूल में मिड-डे मील खाने से 23 बच्‍चों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement