scorecardresearch
 

मिड डे मील हादसे की आरोपी प्रिंसिपल अब भी फरार

बिहार के सारण जिले के एक सरकारी विद्यालय में मिड डे मील से 23 बच्चों की मौत के मामले में आरोपी प्रिंसिपल घटना के चार दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Advertisement
X
मीना कुमारी
मीना कुमारी

बिहार के सारण जिले के एक सरकारी विद्यालय में मिड डे मील से 23 बच्चों की मौत के मामले में आरोपी प्रिंसिपल घटना के चार दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Advertisement

पुलिस हालांकि, उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सारण जिले के पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने शनिवार को बताया कि पुलिस प्रिंसिपल मीना देवी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. उसके रिश्तेदारों से भी संपर्क बनाए हुए है तथा घर के बाहर पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं.

उल्लेखनीय है कि मशरक प्रखंड के धर्मसती गंडामन गांव के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को मध्याह्न भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई जबकि 25 का अभी भी इलाज चल रहा है. मामले में गांव के एक निवासी अखिलानंद मिश्र ने मशरक थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है जिसमें मीना देवी और अन्य को आरोपी बनाया गया है.

घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) विनोद कुमार और प्रमंडलीय आयुक्त शशिशेखर शर्मा ने अपनी जांच रिपोर्ट शुक्रवार को मुख्यमंत्री को सौंप दी है, जिसमें प्रधानाध्यापिका की भूमिका को आपराधिक लापरवाही करार दिया गया है.

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानाध्यापिका ने विभागीय आदेश का खुला उल्लंघन किया है. खाना बनने के दौरान उन्होंने न इसकी सही तरीके से निगरानी की और न ही बच्चों को भोजन परोसने से पहले उसे चखा.

गौरतलब है कि प्रधानाध्यापिका को पहले ही निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement