scorecardresearch
 

Bihar: छठ पर्व के लिए घर लौटे 30 प्रवासी किए गए गिरफ्तार, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

मुजफ्फरपुर की उत्पाद विभाग विशेष अभियान चला रही है. इसके तहत दूसरे शहरों में रह रहे लोग, जो छठ के त्योहार पर अपने घर आ रहे हैं और साथ में शराब ला रहे हैं. उनको उत्पाद विभाग की टीम विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार कर रही है. इसकी मॉनिटरिंग प्रभारी उत्पाद विभाग के अधीक्षक कुमार अभिनव खुद कर रहे हैं.

Advertisement
X
शराब पकड़ने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान.
शराब पकड़ने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान.

बिहार में छठ पूजा को सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. इस मौके पर दूसरे प्रदेशों में रह रहे तमाम प्रवासी लोग अपने घर लौटते हैं. इसी बीच छठ त्योहार मनाने बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों में रहने वाले बिहारी घर आए हुए हैं. मगर, उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने शुक्रवार को 30 से ज्यादा प्रवासी बिहारी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

दरअसल, बिहार में शराबबंदी चल रही है. ऐसे में राज्य में शराब उपलब्ध नहीं है. दूसरे राज्यों में रहने वाले बिहार के लोग भारी मात्रा में शराब लेकर अपने घरों को लौट रहे हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए. मुजफ्फरपुर की उत्पाद विभाग विशेष अभियान चला रही है. उत्पाद विभाग की 11 टीम पूरे जिले में चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही है, जिसकी मॉनिटरिंग प्रभारी उत्पाद अधीक्षक कुमार अभिनव खुद कर रहे हैं.

30 से ज्यादा प्रवासी गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाकर 30 से ज्यादा प्रवासी बिहारी को गिरफ्तार किया है. इन्हीं में शामिल राजेश नाम के व्यक्ति ने बताया कि वह कानपुर से आया हुआ है. साथ के शराब की बोतलें भी लाया है. रास्ते में चेकिंग के दौरान वह पकड़ा गया. 

मामले में उत्पाद विभाग के प्रभारी ने कही ये बात

Advertisement

उत्पाद विभाग के प्रभारी अधीक्षक कुमार अभिनव ने बताया की छठ त्योहार मनाने दूसरे प्रदेश से काफी संख्या में लोग आए हुए हैं. इसको लेकर उत्पाद विभाग विशेष अभियान चला रही है और काफी संख्या में लोगों की गिरफ्तारी भी हो रही है. उसके लिए 11 टीम बनाई गई है. ये जिले के अलग-अलग इलाके में जांच कर रही है और शराब लेकर आने वाले लोगों को गिरफ्तार भी कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement