बिहार के मुंगर में एक मिलिट्री पुलिस के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक सोमवार सुबह ही दरभंगा से वासुदेवपुर ओपी के केमखा स्थित अपने घर आया था. मृतक की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है. जवान अमन कुमार बम स्क्वाड में तैनात था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच शुरू की.
हत्या की वारदात को किसने अंजाम दिया है इसका अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बीएमपी-7 दरभंगा में तैनात जवान अमन कुमार के सिर में गोली मारी और फरार हो गए. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
मिलिट्री पुलिस के जवान की गोली मारकर हत्या
पीड़ित परिजनों ने बताया कि अमन कुमार शनिवार को दुर्गा पूजा की छुट्टी लेकर घर आया था. सोमवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे वह सब्जी लेने मार्केट गया था. इसी दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. पत्नी, तीन बेटी और दो बेटों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है की उनकी किसी से पुरानी दुश्मनी नहीं है. बता दें, 20 साल पहले अमन के पिता अनिल यादव की भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की थी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
वहीं इस मामले पर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि लगभग साढ़े 6 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि आईटीसी के पास दरभंगा-13 में तैनात जवान अमन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. घटना स्थल से एक खोखा बरामद हुआ है, हम लोग टेक्निकल एविडेंस जुटा रहे हैं. सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है, जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.