scorecardresearch
 

बिहार: छापा मारने पहुंचे अफसरों को खनन माफियाओं ने पीटा, मारे पत्थर, महिला अधिकारी को भी नहीं छोड़ा

बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में खनन माफियाओं ने जांच के लिए पहुंचे अफसरों की पिटाई कर दी. इतना ही नहीं वहां मौजूद भीड़ ने अफसरों पर पत्थरबाजी भी की जिसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में अब तक 44 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और 50 वाहनों को भी जब्त किया है.

Advertisement
X
खनन माफियाओं ने की अफसर की पिटाई
खनन माफियाओं ने की अफसर की पिटाई

बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में जांच के लिए आए अधिकारियों को खनन माफियाओं ने बुरी तरह पीट दिया. घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग जिला खनन अधिकारी और अन्य अफसरों को घेरकर पीटते और पत्थर मारते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि इसमें दो महिला अधिकारी भी शामिल थीं जिन पर हमला किया गया.

Advertisement

दरअसल बिहटा प्रखंड में जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी और अपर अनुमंडल दंडाधिकारी (दानापुर) ओवरलोडिंग वाहनों के अवैध परिचालन और गैरकानूनी खनन के खिलाफ छापेमारी कर रहे थे. 

इस छापेमारी में एमवीआई, ईएसआई सहित परिवहन और माइनिंग विभाग की पूरी टीम लगी हुई थी. दिन के लगभग पौने तीन बजे कोइलवर पुल के नीचे बंद पेट्रोल पंप पर  असामाजिक तत्वों द्वारा अफसरों की टीम पर पत्थरबाजी की गई.

यहां देखिए वीडियो        

इस दौरान कुछ लोगों ने अधिकारियों को पीट भी दिया. इस घटना में जिला खनन अधिकारी और 2 खनन निरीक्षक घायल हो गए. तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अफसरों पर हमले की सूचना मिलने के बाद पटना के डीएम ने तुरंत अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा. अब पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ सघन छापामारी की जा रही है.

Advertisement

इस मामले में 44 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. लगभग 50 वाहनों को भी जब्त किया गया है. वाहन मालिकों और चालकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया जा रहा है. वहीं घटना को लेकर पटना के डीएम ने कहा कि जिनकी भी संलिप्तता होगी उन सभी के खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई होगी.


 

Advertisement
Advertisement