बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने सिवान जेल जाकर मो. शहाबुद्दीन से मुलाकात की. आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर कई आपराधिक केस चल रहे हैं. मुलाकात के बाद विपक्ष ने सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए हमला बोला है.
शहाबुद्दीन पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
पटना हाई कोर्ट ने दो मार्च को तेजाब कांड में शहाबुद्दीन को जमानत दे दी थी. जस्टिस अंजना प्रकाश की बेंच ने मामले की सुनवाई के बाद उन्हें जमानत दी थी. साल 2004 में बिहार के सीवान में दो भाइयों की हत्या के मामले में शहाबुद्दीन का नाम सामने आया था. यह केस तेजाब कांड के नाम से चर्चित हुआ. इस मामले में निचली अदालत ने पूर्व सांसद को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
Bihar Minister Abdul Ghafoor meets Mohd. Shahabuddin (who was sentenced to life imprisonment) in Siwan(Bihar) prison pic.twitter.com/13Zpp5yAoF
— ANI (@ANI_news) March 8, 2016
बीजेपी ने मांगा मंत्री का इस्तीफा
निचली अदालत के फैसले के खिलाफ उन्होंने पटना हाई कोर्ट में अपील की थी. एक अन्य मामले में फंसे होने की वजह से जमानत मिलने के बाद भी शहाबुद्दीन को जेल में ही रहना पड़ रहा है. इसके बाद मंगलवार को जेल जाकर बिहार सरकार के एक मंत्री की उनसे मुलाकात ने राज्य की सियासत को सरगर्म कर दिया है. बीजेपी ने मंत्री अब्दुल गफूर के इस्तीफे की मांग की है.
अब्दुल गफूर ने दी सफाई
विपक्ष के सवालों पर मंत्री अब्दुल गफूर ने कहा कि सिवान में सर्किट हाउस के करीब ही जेल है. शहाबुद्दीन हमारी पार्टी के सांसद रहे हैं. इसलिए हमने उनसे एक शिष्टाचार मुलाकात की. इसमें कुछ गलत नहीं है.
Circuit house is next to prison & he has been our party's MP. So I paid him a courtesy visit-Bihar Min Abdul Ghafoor pic.twitter.com/Qx6mCOid0f
— ANI (@ANI_news) March 8, 2016
शहाबुद्दीन और गफूर के बचाव में उतरे लालू
मंत्री का इस्तीफा मांग रही बीजेपी पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने हमला बोला है. लालू ने कहा कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं है. इसलिए ऐसे बेतुके सवाल उठा रही है. लालू ने अपने जेल के दिनों की याद करते हुए शहाबुद्दीन और अब्दुल गफूर का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि मैं जेल में था तो मुझसे ्मिलने भी लोग आते थे. हम साथ में चाय पानी करते थे. अब एक मंत्री ने ऐसा किया तो क्या हुआ. यह एक अनौपचारिक मुलाकात थी.
BJP ka koi kaam reh gya hai? Humse log milne jaate the jail mein to naashta-paani apna..cntd: Lalu Yadav pic.twitter.com/MeUEtafTWt
— ANI (@ANI_news) March 8, 2016