बिहार के हाजीपुर में हुई 9 साल की एक नाबालिग लड़की की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मासूम की हत्या बेहद ही खौफनाक तरीके से की गई थी. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग की बड़ी बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है.
वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 13 साल की नाबालिग लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सगी छोटी बहन की हत्या की. इसके बाद शव को 4 दिनों तक बक्से में बंद करके रखा. जब पकड़े जाने का डर हुआ, तो दोनों हत्यारों ने नाबालिग बच्ची के शव के टुकड़े किए और एसिड से जलाकर घर के पीछे फेंक दिया.
FSL और डॉग स्क्वायड की टीम की ली मदद
19 मई को इस वारदात के सामने आने के बाद पुलिस ने FSL और डॉग स्क्वायड की टीम की मदद ली थी. इसके बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है. एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि मृतक लड़की की बड़ी बहन की उम्र महज 13 साल है.
उसका गांव के ही एक लड़के साथ अफेयर चल रहा था. 15 मई की रात छोटी बहन ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके बाद दोनों ने मिलकर बच्ची की हत्या कर दी और शव को बक्से में बंद कर दिया.
पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस हत्याकांड की साजिश की परतों का खुलासा करते हुए आरोपी बहन और उसके प्रेमी के साथ मृत लड़की की एक चाची को भी गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले में उसकी भूमिका भी सामने आई है. बता दें कि 9 साल की मासूम 16 मई को गायब हुई थी और 19 मई को उसका शव घर के पीछे झाड़ियों में पड़ा मिला था.