बिहार के गोपालगंज जिले के एक सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ पड़ोस में रहने वाला चायवाला चार-पांच महीने से दुष्कर्म कर रहा था. यह बात प्रकाश में तब आई जब स्कूल में छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गई और स्वास्थ्य जांच में उसे गर्भवती बताया गया. देखें क्या है एंटी रेप कानून...
पुलिस के अनुसार, मीरगंज प्रखंड के नरइनिया मध्य विद्यालय की 11 वर्षीय छात्रा का चायवाला नरेश मदेसिया पिछले चार-पांच महीने से दुष्कर्म कर रहा था. इसी दौरान वह गर्भवती हो गई. पीड़ित छात्रा ने दुष्कर्म की जानकारी अपनी मां को दी थी, मां ने जब चायवाले से पूछताछ की तो उसने गलती मानने के बजाए छात्रा की मां को मारपीट कर भगा दिया. बताया जाता है कि चायवाले ने छात्रा की मां के मंदबुद्धि होने का फायदा उठाया.
स्कूल में स्वास्थ्य जांच होने के बाद छात्रा के गर्भवती होने की बात सामने आते ही ग्रामीणों को भी इसकी सूचना मिल गई. ग्रामीण आरोपी चायवाले की खोज में उसकी दुकान पर गए, लेकिन भनक लगते ही वह फरार हो गया.
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर गोपालगंज महिला थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.