scorecardresearch
 

पेश नहीं हुईं लालू की बेटी मीसा, आयकर विभाग ने लगाई 10,000 रुपये की पेनाल्टी, अगली पेशी 12 जून को

पेश नहीं होने के कारण मीसा भारती पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगा है. 12 जून को पेश होने के लिए मीसा को समन भेजा गया है. इस मामले में मीसा भारती के पति शैलेश कुमार को भी समन भेजा गया है. शैलेश से 7 जून को पूछताछ होगी.

Advertisement
X
मीसा से होगी पूछताछ
मीसा से होगी पूछताछ

Advertisement

बेनामी संपत्ति के मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. आयकर विभाग के सामने मंगलवार को लालू की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती को पेश होना था. हालांकि, उनकी तरफ से वकील पेश हुए. पेश नहीं होने के कारण मीसा भारती पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगा है. 12 जून को पेश होने के लिए मीसा को समन भेजा गया है. इस मामले में मीसा भारती के पति शैलेश कुमार को भी समन भेजा गया है. शैलेश से 7 जून को पूछताछ होगी.

आपको बता दें कि मीसा भारती के CA राजेश अग्रवाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका हैं. लालू यादव की बेटी मीसा यादव को धन मुहैया कराने का भी राजेश पर आरोप है. गौरतलब है कि इससे पहले लालू यादव के दिल्‍ली समेत एनसीआर में करीब 22 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था. अब आयकर विभाग मीसा भारती और उनके पति शैलेश से पूछताछ करने वाला है.

Advertisement

16 मई को लगे थे छापे
इनकम टैक्स ने 16 मई को सुबह लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. यह छापे बेनामी संपत्ति के मामले में मारे गये हैं. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स सुबह 8.30 बजे से छापेमारी कर रही थी. इनकम टैक्स ने दिल्ली, गुड़गांव के इलाकों में छापेमारी की है, इस दौरान लगभग 1000 करोड़ की संपत्ति पर छापेमारी की गई है. इस छापेमारी में कटियार फैमिली, कोचर फैमिली और सांसद प्रेमचंद गुप्ता के बेटों के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी की गई.

Advertisement
Advertisement