scorecardresearch
 

मीसा भारती नहीं होगी RJD की प्रदेश अध्यक्ष, तेजस्वी ने बताया अटकलबाजी

आरजेडी के वरिष्ठ नेता इलियास हुसैन ने बीते दिनों जब लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपे जाने की मांग की, तो विधानसभा चुनाव के बाद नई ताकत से खड़ी पार्टी में घमासान मच गया.

Advertisement
X
मीसा भारती और तेजस्वी यादव
मीसा भारती और तेजस्वी यादव

Advertisement

आरजेडी के वरिष्ठ नेता इलियास हुसैन ने बीते दिनों जब लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपे जाने की मांग की, तो विधानसभा चुनाव के बाद नई ताकत से खड़ी पार्टी में घमासान मच गया. मीसा के समर्थन में कुछ नेता खुलकर सामने भी आए, लेकिन प्रदेश के डिप्टी सीएम और मीसा के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने साफ शब्दों में कहा कि फिलहाल पार्टी का ऐसा कोई विचार नहीं है.

बिहार चुनाव में पार्टी के लिए नया चेहरा बनकर उभरे तेजस्वी यादव ने कहा, 'फिलहाल ऐसा कोई विचार पार्टी में नहीं है. ये मीडिया की अटकलबाजी है जो मीसा भारती को कभी राज्यसभा तो कभी प्रदेश अध्यक्ष बना देता है.'

बिहार में विधानसभा चुनाव हुए तो नीतीश की ताजपोशी के बाद जिसकी सबसे अधिक चर्चा रही, वह रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रातप. तेजस्वी अब प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं तो तेजप्रताप स्वास्थ्य मंत्री. जाहिर तौर पर राज्य के चुनाव ने सियासी तौर पर आरजेडी सुप्रीमो के दोनों बेटों की जमीन तैयार कर दी है, वहीं मीसा भारती लोकसभा चुनाव में हार के बाद अभी भी राजीनीतिक जमीन ही तलाश रही हैं.

Advertisement

प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर गहमागहमी
पार्टी बिहार की सत्ता में सबसे अधि‍क सीटों के साथ विराजमान है. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष का पद अब पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो चुका है. कभी लालू के करीबी रहे शक्ति यादव ने भी यह कहकर सवालिया निशान लगा दिया था कि पार्टी में कई और सक्षम लोग हैं जो इस पद के काबिल हैं.

हालांकि, समझा यह भी जा रहा है कि पार्टी के भीतर एक धड़ा ऐसा है जो मीसा का नाम इसलिए आगे कर रहा है कि लालू प्रसाद की किरकिरी हो. जबकि दूसरा चाहता है कि ये पद मीसा भारती को ही मिले. आशंकाओं और अनुमानों का दौर जारी है, लेकिन फिहलाहल जनवरी में होने वाले संगठन चुनाव के पहले इस पद पर कौन होगा और कौन नहीं, इसे लेकर कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement