scorecardresearch
 

Bihar Crime: हथियार के बल पर जमीन कब्जा करते थे बदमाश, फिर होती थी उस पर खेती

बेगूसराय पुलिस ने पटना एसटीएफ की मदद से चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जो हथियारों के बल पर जमीन पर कब्जा करते थे. पुलिस ने बताया कि ये बदमाश कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने इनके पास से पिस्टल और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की.

Advertisement
X
पुलिस ने जमीन कब्जा करने वाले चार बदमाशों को किया अरेस्ट
पुलिस ने जमीन कब्जा करने वाले चार बदमाशों को किया अरेस्ट

बिहार के बेगूसराय में पटना एसटीएफ के सहयोग से दियारा क्षेत्र में हथियार के बल पर जमीन कब्जा करने वाले चार कुख्यात बदमाशों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये आरोपी जमीन पर कब्जा करने के बाद उस पर खेती करते थे. पुलिस ने इनके पास से पिस्टल और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की. चारों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. 

Advertisement

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आपराधियों में शाम्हो थाना क्षेत्र का रहने वाला कुख्यात बदमाश बलराम चौधरी, बलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला बृजेश कुमार, सहस्त्राम कुमार और पुरुषोत्तम कुमार शामिल है. बलराम कुमार कुख्यात बदमाश है, जो मार्च 2023 में जेल से बाहर आया था. जेल से बाहर आने के बाद अपने गिरोह के साथ दियारा क्षेत्र में हथियार के बल पर जबरन जमीन कब्जा कर खेती-बाड़ी करता था. 

जमीन कब्जा करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

पटना एसटीएफ को सूचना मिली थी कि ये बदमाश कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने बलिया थाना क्षेत्र के सती चौरा चौक पर घेराबंदी कर बोलेरो सवार चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस ने दो देसी पिस्तौल, 28 कारतूस और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है.  

Advertisement

चारों बदमाश कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जेल से निकलने के बाद बलराम चौधरी अपना गैंग बनाकर दियारा क्षेत्र में जमीन पर अवैध कब्जा करता था और खेती कर उससे आमदनी कर रहा था. पिछले काफी समय से पुलिस लगातार जेल से निकलने वाले बदमाशों की निगरानी कर रही है. इसी कड़ी में यह सफलता मिली. 

Live TV

Advertisement
Advertisement