scorecardresearch
 

पूर्व सेल्स टैक्स कमिश्नर के घर में घुसे बदमाश, मां की हत्या के बाद की लूटपाट

पटना में बदमाशों ने झारखंड के पूर्व सेल टैक्स कमिश्नर के मां की हत्या कर दी. सूचना पर घटना स्थल पर डॉग स्कॉट के साथ पटना पुलिस के कई आलाधिकारी पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के दौरान पुलिस को बगल के निर्माणाधीन मकान में शराब की खाली बोतल और ड्रग्स के सैंपल मिले हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

बिहार के पटना में अपराधियों ने घर में घुसकर लूटपाट के बाद बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही एफआईआर दर्ज कर जांच में जूट गई है. बुजुर्ग महिला झारखंड के पूर्व सेल टैक्स कमिश्नर की मां थी. वह पटना के अपने घर में अकेली रहती थी.

Advertisement

मामला पटना के बुद्धा कॉलनी थाना क्षेत्र के पासवान टोला इलाके की है. यहां देर अज्ञात बदमाश झारखंड के पूर्व सेल्स टैक्स कमिश्नर भीम प्रसाद के घर में घुस गए. घर में उनकी बुजुर्ग मां थी. बदमाश घर में घुसने से पहले घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की केबल को काट दिया और महिला की तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दी.

सूचना पर डॉग स्क्वाएड के साथ पटना पुलिस पहुंची

इसके बाद बदमाशों ने महिला के कान की बाली को निकाल लिया. फिर घर के अलमीरा को तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन अलमीरा नहीं खुला. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, सूचना पर घटना स्थल पर डॉग स्क्वाएड के साथ पटना पुलिस के कई आलाधिकारी पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

शराब की खाली बोतल और ड्रग्स के सैंपल बरामद

बताया जा रहा है कि जिस घर में महिला की हत्या हुई, उसके ठीक बगल के निर्माणाधीन मकान में पुलिस को सैकड़ो शराब की खाली बोतल और ड्रग्स के सैंपल मिले हैं. इसकी जांच भी पुलिस कर रही है. 

मामले में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने कही ये बात

डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना है की रात में महिला सोई हुई थी. इस दौरान गला दबाकर हत्या की गई है. महिला के कान में पहनी बाली और चैन गायब है. मगर, हाथ की ब्रेसलेट और अंगूठी चोरी नहीं की गई है. बाकी का सामान घर में ही है. मामले में तकनीकी जांच कर रहे हैं. मौके पर डॉग स्क्वाएड की टीम और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement