scorecardresearch
 

पटना में पेट्रोल पंप पर खूनी खेल, बदमाशों ने ऑटो ड्राइवर को गोलियों से भूना

पटना के मेहदीगंज थाना इलाके में सनसनीखेज वारदात से लोग सिहर उठे. दिनदहाड़े एक ऑटो चालक को गोलियां से भून दिया गया. इस खूनी खेल से घटनास्थल पर भगदड़ और इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मेहदीगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. यहां से पुलिस को कारतूस के 7 खोखे मिले.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

बिहार की राजधानी पटना के मेहदीगंज थाना इलाके में सनसनीखेज वारदात से लोग सिहर उठे. दिनदहाड़े एक ऑटो चालक को गोलियां से भून दिया गया. उसे 7 गोली मारी गईं. इस खूनी खेल से घटनास्थल पर भगदड़ और इलाके में हड़कंप मच गया.

Advertisement

दरअसल, अजय यादव उर्फ सोनू गोप रोज की तरह अपने एक साथी के साथ सब्जी लेकर बाजार जा रहा था. पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही उसने ऑटो स्टार्ट किया, तभी मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश वहां पहुंचे. उन्होंने अजय को निशाना बनाकर 7 गोलियां मारी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

अपना बचाव करते हुए उसका साथी वहां से भाग गया. थोड़ी देर बाद वो वापस लौटा और लाश को ऑटो में रखकर मृतक के घर पहुंचा. सूचना मिलने पर मेहदीगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. यहां से पुलिस को कारतूस के 7 खोखे मिले. वारदात को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

बीते दिनों पटना के दानापुर में भी हत्या की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी. यहां एक महिला की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी. इससे आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अरेस्ट किया.

Advertisement

ये वारदात पैसा के लेनदेन में हुई थी. दलित बस्ती के रहने वाले लालबाबू राम की पत्नी लालसा देवी की लाश मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा. लालसा देवी ने बैंक से ढाई लाख रुपये का लोन लिया था. इसमें गारंटर आनंदी राम था.

बैंक आनंदी राम पर पैसा जमा कराने के लिए दबाव बना रही थी. बार-बार कहने पर लालसा देवी पैसा जमा करने से मुकर जाती थी. इसी को लेकर शुक्रवार को दोनों में विवाद हुआ. इस दौरान घर में रखे चाकू से आनंदी राम ने लालसा देवी की गर्दन पर वार कर दिया. इससे उसकी गर्दन कट गई और मौके पर ही मौत हो गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement