बिहार के दरभंगा में अपराधियों ने एक बुजुर्ग का गला रेत दिया. घटना पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव की है जहां बुजुर्ग योगी महतो की हत्या की कोशिश की गई. चाकू से बुजुर्ग के गले पर हमला किया गया था.
इसके बाद खून से लथपथ बुजुर्ग को दरभंगा अस्पताल लाया गया. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. फिलहाल बुजुर्ग योगी महतो का इलाज पटना में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार करीब बारह बजे योगी महतो शौच के लिए घर से बाहर खेत की तरफ गए थे, इसी दौरान किसी ने हत्या की नीयत से गले पर चाकू से हमला कर दिया. बुजुर्ग को घायल कर बदमाश मौके से फरार हो गए.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां खून के धब्बे के साथ एक चाकू भी बरामद किया गया. ग्रामीणों के अनुसार इस घटना को किसने अंजाम दिया इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है.
हालांकि घायल बुजुर्ग कुछ लोगों का नाम ले रहे थे लेकिन लोग उसे साफ तौर पर सुन नहीं पाए. वहीं घटना की पुष्टि दरभंगा मुख्यालय के प्रभारी DSP बिरजू पासवान ने भी की है.
उन्होंने बताया की अब तक पीड़ित परिवार की तरफ से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. इसके वावजूद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को पीड़ित परिवार की तरफ से लिखित शिकायत का इंतजार है.
वहीं इस वारदात को लेकर स्थानीय ग्रामीण प्रेम महतो ने बताया की देर रात योगी महतो पर हमले की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचा तो देखा कि योगी महतो का गला कटा हुआ था और वहीं एक चाकू भी पड़ा हुआ था. पीड़ित योगी महतो तीन लोगों का नाम भी बता रहा है लेकिन वो स्पष्ट नहीं है.