बिहार के आरा में कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट की और फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इस घटना का वीडियो टोल टैक्स पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, किसी के तरफ से थाने में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया है.
सीसीटीवी वीडियो रविवार की दोपहर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव टोल प्लाजा का है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक नीले रंग की कार गाड़ी बभनियांव गांव स्थित टोल प्लाजा के पास आकर रूकती है. इसके बाद कार सवार युवक और टोल कर्मियों के बीच टोल टैक्स को लेकर विवाद होता है.
देखें वीडियो...
कार सवार युवकों ने टोल कर्मी की पिटाई
इसी बीच कार सवार युवकों ने टोल कर्मी की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान एक शख्स पिस्तौल से फायरिंग करने लगता है. थोड़ी देर के बाद कार सवार युवक वहां से भाग गए. घटना के बाद टोल प्लाजा प्रबंधक के ने अज्ञात बदमाशों के द्वारा मारपीट और फायरिंग करने की जानकारी जगदीशपुर थाना पुलिस को दी.
घटना की जांच पड़ताल की जा रही है- पुलिस
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, टोल प्लाजा के प्रबंधक का कहना है कि थाने में हथियारबंद युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है. जगदीशपुर थानाध्यक्ष विलास पासवान ने टोल प्लाजा पर मारपीट और फायरिंग मामले की फोन पर पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.
FIR दर्ज होने पर बदमाशों को चिन्हित कर किया जाएगा गिरफ्तार
फिलहाल, टोल प्रबंधक और न ही पीड़ित टोल कर्मी के द्वारा थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. अगर उन लोगों के द्वारा आवेदन दिया जाता है, तो पुलिस जांच करते हुए घटना में शामिल बदमाशों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करेगी.