आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की सगाई बुधवार को ऐश्वर्या राय के साथ संपन्न हुई. पटना के मौर्या होटल में तकरीबन 4 घंटे तक चले कार्यक्रम में लालू परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे जिसमें उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटियां मीसा भारती और हेमा और छोटे बेटे तेजस्वी यादव शामिल हुए.
ऐश्वर्या से सगाई के बाद तेज प्रताप यादव ने 'आजतक' से एक्सक्लूसिव बातचीत की और कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वह जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मगर उन्हें एक चीज का मलाल है और वह यह कि सगाई के मौके पर उनके पिता लालू प्रसाद यादव शामिल नहीं हो पाए.
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव जो कि चारा घोटाले के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद 27.5 साल की जेल की सजा काट रहे हैं. फिलहाल बीमार हैं और दिल्ली के सरकारी अस्पताल एम्स में अपना इलाज करा रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्हें इस बात का भरोसा है कि भले ही उनके पिता सगाई के मौके पर शामिल नहीं हो पाए मगर 12 मई को उनकी शादी के दौरान वहां मौजूद रहेंगे.
Miss you PAPA 😔
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 18, 2018
छोटे भाई की चिंता
राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने भी कहा कि सगाई में लालू का गैर मौजूदगी परिवार वालों को काफी खली. वहीं तेजप्रताप यादव ने कहा कि अब उनकी शादी तो होने ही वाली है और ऐसे में उन्हें अपने छोटे भाई तेजस्वी की शादी की चिंता होने लगी है.
भाई के इस चिंता के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि वह चाहते हैं कि पहले लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया रामविलास पासवान के सांसद बेटे चिराग पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की शादी हो जाए उसके बाद ही वह शादी करेंगे. चिराग और निशांत पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह दोनों उनसे बड़े हैं और पहले इन दोनों की शादी होनी चाहिए.