बिहार के विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक और मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के प्रभारी प्राचार्य डॉ़ ध्रुव प्रसाद को बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एक दल ने डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रविवार रात गिरफ्तार किया.
ब्यूरो के महानिदेशक पी़ के ठाकुर ने सोमवार को बताया कि प्रसाद 'पटना साहेब ग्रुप ऑफ कॉलेज' के विकास अधिकारी चरणजीत सिंह से अपने मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर घूस लेते पकड़े गए. सिंह ने आईटीआई में शाम की पाली में छात्रों की कक्षा चलाने की अनुमति मांगी थी. इस कार्य के लिए बतौर रिश्वत पांच लाख रुपये की मांग की गई थी और 50,000 रुपये की अग्रिम राशि दी जा चुकी थी. दूसरी किश्त के रूप में डेढ़ लाख रुपए दिये जा रहे थे.
मामले में दलाल के रूप में कार्य कर रहे इंजीनियर शशिरंजन को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल निगरानी विभाग के अधिकारी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रहे हैं.