scorecardresearch
 

स्कूली छात्राओं से अश्लील सवाल पूछने वाले विधायक ने किया माफी मांगने से इनकार

दरअसल 8 जनवरी को पटना से सटे हाजीपुर में एक दलित छात्रावास में एक दलित छात्रा का मृत शरीर पाया गया था. इस घटना में आरोप लगाए जा रहे थे कि लड़की के साथ बलात्कार हुआ है और फिर उसकी हत्या कर दी गई है.

Advertisement
X
विधायक ललन पासवान
विधायक ललन पासवान

Advertisement

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के विधायक ललन पासवान ने दलित स्कूली छात्राओं से एक अन्य छात्रा के कथित बलात्कार और हत्या मामले में पूछे गए अपने अश्लील सवालों को जायज ठहराते हुए कहा है कि वह किसी भी हाल में अपने हरकत के लिए माफी नहीं मांगेंगे. आज तक से खास बातचीत में पासवान ने कहा कि उनका सवाल किसी भी सूरत से भद्दा नहीं था बल्कि पूरी तरीके से जायज था. ललन पासवान बोले कि मैंने दलित छात्राओं से जो भी सवाल पूछे थे वह पूरी तरीके से सही थे और सच्चाई तक पहुंचने के लिए जरूरी भी क्योंकि इस बलात्कार और हत्या कांड को पुलिस खुदकुशी बताना चाह रही है. मैं अपने द्वारा पूछे गए सवालों के लिए कतई भी माफी नहीं मांगूगा.

दरअसल 8 जनवरी को पटना से सटे हाजीपुर में एक दलित छात्रावास में एक दलित छात्रा का मृत शरीर पाया गया था. इस घटना में आरोप लगाए जा रहे थे कि लड़की के साथ बलात्कार हुआ है और फिर उसकी हत्या कर दी गई है. मृत छात्रा दलित थी और इसी को लेकर ललन पासवान घटना के बाद छात्रवास पर हालात का जायजा लेने पहुंच गए.

Advertisement

विधायक के शर्मनाक सवाल
इसी दौरान विधायक जी ने मृतक छात्रा के बारे में छात्रावास की अन्य स्कूली छात्राओं से सवाल किया. विधायक ललन पासवान ने पूछा तुम्हें क्या लगता है लड़की के साथ क्या हुआ होगा ? लड़की के शरीर से खून कहां से निकल रहा था ? इस सवाल पर वहां मौजूद छात्राएं शर्मसार हो गई लेकिन फिर भी जवाब दिया. एक छात्र ने कहा कि खून नीचे से निकल रहा था, इस जवाब से भी विधायक जी का दिल नहीं भरा तो उन्होंने अगला सवाल दाग दिया. विधायक ललन पासवान ने छात्राओं से कहा नीचे का क्या मतलब होता है ? तुम सब पढ़ी लिखी लड़कियां हो और तुम लोगों को सही से जवाब देना चाहिए. अगर तुम लोग सही से जवाब नहीं दोगी तो हो सकता है कल को तुम्हारे साथ भी बलात्कार हो जाए.

विधायक जी और छात्राओं के बीच इस अश्लील बातचीत पर अब बवाल मच गया है. जनता दल यूनाइटेड ने मांग की है कि विधायक ललन पासवान को अपनी इस हरकत के लिए तुरंत छात्राओं से माफी मांगी चाहिए. जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा जो भी सवाल विधायक जी ने पूछे वह अशोभनीय है और इसके लिए उनको छात्राओं से माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement