बिहार में बहुजन समाज पार्टी के इकलौते विधायक मोहम्मद जमा खान और कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम ने शुक्रवार के दिन जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की. इसके बाद से बिहार में एक बार फिर से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक गलियारे में इस मुलाकात को लेकर काफी चर्चा हो रही है.
दोनों नेताओं के जेडीयू के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात करने के बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या बहुजन समाज पार्टी के विधायक मोहम्मद जमा खान जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो सकते हैं और क्या कांग्रेस भी टूट की राह पर आगे बढ़ चुकी है? हालांकि, दोनों नेताओं ने इसे एक निजी मुलाकात बताया है.
देखें- आजतक LIVE TV
बता दें कि कि मोहम्मद जमा खान चैनपुर से बीएसपी के इकलौते विधायक हैं जबकि मुरारी गौतम, चेनारी से कांग्रेस के विधायक है. दोनों की वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ मुलाकात तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली. बता दें कि दोनों नेता शाहाबाद क्षेत्र से आते हैं.
मुलाकात के बाद दोनों विधायकों ने कहा कि शाहबाद क्षेत्र में जो बुनियादी समस्याएं हैं उसको लेकर वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात की है. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी छोड़कर जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने की बात को भी सिरे से खारिज किया.
बीएसपी विधायक मोहम्मद जमा खान ने इस मुलाकात पर कहा, “शाहाबाद क्षेत्र धान का कटोरा है मगर वहां पर सभी किसान परेशान हैं. शाहबाद और कैमूर क्षेत्र के किसानों का धान अभी भी गोदाम में सड़ रहा है. सरकार के द्वारा धान की खरीदारी शुरू हो इसकी मांग करने हम आए थे. मैं बहुजन समाज पार्टी का सिपाही हूं और मायावती हमारी नेता हैं”.