scorecardresearch
 

बिहारः गुस्साई भीड़ ने की कैबिनेट मंत्री को जिंदा जलाने की कोशिश

बिहार में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए भीड़ी ने एक कैबिनेट मिनिस्टर को जिंदा जलाने की कोशिश की. हैरान करने वाली बात ये है जब घटना हुई तो डीएम और एसपी समेत कुछ जिला स्तर के पदाधिकारी वहां मौजूद थे.

Advertisement
X
विनय बिहारी
विनय बिहारी

बिहार में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए भीड़ी ने एक कैबिनेट मिनिस्टर को जिंदा जलाने की कोशिश की. हैरान करने वाली बात ये है जब घटना हुई तो डीएम और एसपी समेत कुछ जिला स्तर के पदाधिकारी वहां मौजूद थे.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक नवरात्रि के जश्न के लिए पटना से करीब 150 किलोमीटर दूर सासाराम में जाने माने ताराचंडी मंदिर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. आर्ट एंड कल्चर मिनिस्टर और लोक गायक विनय बिहारी इस कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए पहुंचे. उन्होंने कुछ भक्ति भरे गाने गाए, कुछ और लोक गायकों को इस मौके पर परफॉर्म करना था.

लेकिन बैठने और साउंड की खराब व्यवस्था से लोग नाराज हो गए. वहां जमा हुई भीड़ ने मंच पर कुर्सियां फेंकना भी शुरू कर दिया. एक कुर्सी एस पी चंदन कुमार कुशवाहा पर जा गिरी, पुलिस ने लोगों को रोकना शुरू किया. इससे भीड़ी और गुस्से में आ गई और मंच पर ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.

लोगों का गुस्सा देखकर मिनिस्टर और पुलिस अधिकारी वहां से निकलने लगे. जिस मिनिस्टर की कार में आग लगाई गई, उन्होंने बताया, 'अगर मैं मंच के नीचे जाकर दो घंटे के लिए नहीं छुपता तो वो लोग मुझे जिंदा जला डालते.' उन्होंने बताया कि मैंने सुना था कि कुछ लोग पेट्रोल लेकर घूम रहे थे और मुझे ही ढूंढ़ रहे थे.

Advertisement

मिनिस्टर ने इस पूरे मामले में जांच की मांग की है और स्थानीय एडमिनिस्ट्रेशन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. एसपी कुशवाहा ने बताया कि कि इस मामले में 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

मिनिस्टर की गाड़ी जलाने के अलावा इस घटना में करीब 12 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं और करीब 100 लोग जख्मी भी हुए. मिनिस्टर ने इसके पीछे साजिश होने का आरोप लगाते हुए कहा, 'क्यों सिर्फ मेरी ही गाड़ी को जलाया गया? वहां कई पदाधिकारियों की गाड़ी खड़ी थी.'

Advertisement
Advertisement