बिहार में दरभंगा जिले के मंडल कारा (जेल) में शनिवार को की गई छापेमारी में कैदियों के पास से नकदी सहित मोबाइल फोन और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.
दरभंगा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नीरज कुमार सिंह और अनुमंडल पदाधिकारी कारी प्रसाद महतो के नेतृत्व में पुलिस ने सुबह मंडल कारा में छापेमारी की, जिसमें विभिन्न कैदी वार्डों से करीब 7,500 रुपए नकद, 200 से ज्यादा गुटखा पाउच, दो मोबाइल फोन, गांजा, तंबाकू और शराब की बोतलों सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए.
एसडीपीओ सिंह ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि ये सभी आपत्तिजनक सामान जेल के अंदर कैसे पहुंचे. उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन में लगे सिम कार्ड के कॉल डिटेल निकाले जा रहे हैं. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कारवाई की जाएगी. उल्लेखनीय है कि दरभंगा जेल में कई बड़े मामलों के अपराधी बंद हैं.