scorecardresearch
 

नाम बदलकर साजिश, धर्म बदलकर धोखा, एक मॉडल की दर्दभरी कहानी... तनवीर पर मानवी ने लगाए क्या-क्या आरोप?

मानवी का कहना है कि उसे और उसके परिवार को तनवीर से जान का खतरा है. हमें सुरक्षा दी जाए. तनवीर कह चुका है कि यदि उसे जेल होती है तो वह मेरे परिवार को चोट पहुंचाएगा. वहीं, मानवी के माता-पिता का कहना है कि बेटी को तनवीर ने बहुत परेशान किया है. हमें न्याय चाहिए.

Advertisement
X
मानवी की तस्वीर
मानवी की तस्वीर

बिहार के भागलपुर के तेलघी खरीक की रहने वाली मानवी राज सिंह का नाम इस दिनों चर्चा में है. उसने एक मॉडलिग एजेंसी के मालिक पर लव जिहार और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने, मारपीट करने, अश्लील फोटो शेयर करने और जाने से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं. जिस पर आरोप लगे हैं उसको लेकर मानवी का कहना है कि एजेंसी मालिक ने शुरुआत में खुद का नाम यश बताया था, लेकिन बाद में पता चला कि उसका असली नाम तनवीर अख्तर खान है.

Advertisement

मानवी का कहना है कि तनवीर के खिलाफ पहले भी उसने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई थी. उस समय तनवीर ने एक हलफनामा दिया था और वादा किया था कि अब से वह मुझे परेशान नहीं करेगा, लेकिन उसने फिर से मुझे परेशान करना शुरू कर दिया. मैं मुंबई आ गई तो मेरे पीछे-पीछे यहां तक आ गया. मुझे मारा-पीटा और धमकी दी. मैंने वर्सोवा थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मुझे और मेरे परिवार को तनवीर से जान का खतरा है.  

ऐसे हुई मानवी और तनवीर की मुलाकात

भागलपुर के रहने वाले राजीव सिंह और रिंकू सिंह की बेटी मानवी राज की शुरुआती पढ़ाई सिंह है जो अपनी पढ़ाई भागलपुर के ही डॉन बॉस्को स्कूल से हुई. फिलहाल वह बी.कॉम पार्ट 2 की छात्रा है. मॉडलिंग के क्षेत्र में नाम कमाने की इच्छा रखने वाली मानवी का परिवार का सपोर्ट था. इसलिए उसने झारखंड के रांची में स्थित यश मॉडल एजेंसी को ज्वाइन कर लिया. यहां मानवी मॉडलिंग की बारिकियां सीखने लगी. उसकी मुलाकात यश मॉडल एजेंसी के संचालक तनवीर अख्तर खान से हुई. मानवी को तनवीर ने अपना नाम यश बताया था. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती बढ़ना शुरू हुई.

Advertisement

तनवीर करना चाहता था मानवी से शादी

वह मानवी से शादी करना चाहता था. इसके लिए उसने मानवी को प्रपोज किया. तभी मानवी को पता चला कि जिसे वो दोस्त मान रही है उसने अपना नाम गलत बताया है. यश का असली नाम तनवीर अख्तर है. इसकी जानकारी लगते ही मानवी ने उससे दोस्ती भी तोड़ दी. यह बात तनवीर को रास नहीं आई. अब वह और ज्यादा उस पर शादी का और धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा. लेकिन मानवी को उससे नफरत हो चुकी थी. इसलिए उसने तनवीर के प्रपोजल को ठुकरा दिया.

शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

बात ब्लैमेलिंग तक पहुंच गई.  तनवीर, मानवी को ब्लैकमेल करने लगा. दरअसल, उसके पास मानवी की कुछ पर्सनल फोटो थीं. उन्हीं को वायरल करने की धमकी देकर शादी का दबाव बनाने लगा. जिससे तंग आकर मानवी ने रांची शहर ही छोड़ दिया. वह मुंबई शिफ्ट हो गई.

मानवी के पीछे मुंबई पहुंच गया तनवीर

एकतरफा प्यार में पागल तनवीर ने मानवी के पीछे-पीछे मुंबई पहुंच गया. वहां भी उसने मानवी से शादी करने की दबाव बनाया और धर्म परिवर्तन की बात कही. परेशान होकर मानवी ने तनवीर के खिलाफ वर्सोवा थाने में मामला दर्ज करवा दिया. मानवी ने पुलिस को सारी बात बताई. साथ ही कहा कि तनवीर ने होली पर नशे की गोलियां खिलाकर उसके कुछ अश्लील फोटो भी खींचे.

Advertisement

तनवीर ने मांगी अपनी थी अपनी गलती

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस के सामने तनवीर ने अपनी गलती मानी और पीड़िता को FIR वापस लेने के लिए कहने लगा. तनवीर खान ने कोर्ट में दिए एक एफीडेविट में स्वीकार किया कि वह उसे हैरेस करता था. मगर, उसका इरादा उसे किसी तरह का नुकसान पहुंचाना नहीं था.

परिवार को भेजे अश्लील फोटो, सोशल मीडिया पर भी किए वायरल

मानवी का कहना है कि तनवीर उसकी पढ़ाई भी बंद कराना चाहता है. शादी करने से मना करने के कारण उसने मेरी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं. साथ ही मेरे परिवार को भी फोटो शेयर कीं. 

मानवी के परिजनों ने मांगी मदद

मानवी राज की मां रिंकू सिंह ने कहा मुझे अपने बेटी पर पूरा विश्वास है. मेरी बेटी कभी भी गलत काम नहीं कर सकती. मेरी बेटी कभी भी धर्म परिवर्तन नहीं कर सकती है. मेरी बेटी को यश मॉडलिंग इंस्टीट्यूट के संचालक तनवीर ने काफी मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है या कहीं से सही नहीं है मुझे इंसाफ चाहिए.

मानवीय राज सिंह के पिता राजीव सिंह ने कहा हम लोग तनवीर के रवैए से काफी नाखुश हैं. वह मेरी बेटी से जबरन शादी करना चाहता है जबकि वह एक मुस्लिम है और मेरी बेटी हिंदू मेरी बेटी को धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने के लिए जोर दे रहा है. जो मेरी बेटी ऐसा कभी नहीं करेगी मुझे प्रशासन पर पूरा उम्मीद है कि इसका समाधान निकालेगी और मेरी बेटी को सुरक्षा प्रदान करेगी.

Advertisement
मॉडल मानवी.
मॉडल मानवी.

रांची ट्रांसफर किया गया मामला

मानवी ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड कर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मुंबई से यह केस रांची ट्रांसफर कर दिया गया है. 

तनवीर ने कहा- सभी आरोप गलत

वहीं, तनवीर ने इस पूरे मामले पर कुछ और ही कहानी बयां की है. उसने बताया कि उस पर लगाए गए सारे इल्जाम गलत हैं. उसने कहा, ''मानवी मेरे पास काम करती थी. इस बीच मानवी के कारण मेरे बिजनेस में घाटा हो गया, तो मैंने उससे हर्जाना मांगा. बस तभी से वो मुझे झूठे केस में फंसाने के लिए बैल्कमेल कर रही है. मेरी कुछ प्राइवेट फोटो भी उसके पास हैं, जो कि उसने मेरे जानने वालों को भेज दिए''

तनवीर ने कहा कि बावजूद इसके मैंने उसके खिलाफ कोई पुलिस कंप्लेंट नहीं करवाई. मानवी का बॉयफ्रेंड रवजोत सिंह और उसका दोस्त भी मेरे मोबाइल से डाटा चोरी करके मुझे ब्लैकमेल करते थे.

( इनपुट - निभाष मोदी )

Advertisement
Advertisement