scorecardresearch
 

आडवाणी की तरह मोदी भी रह जाएंगे पीएम इन वेटिंग: लालू

लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी का गठबंधन होने के बढते कयासों के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी की तरह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी भी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे.

Advertisement
X
File Photo: लालू प्रसाद यादव
File Photo: लालू प्रसाद यादव

लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी का गठबंधन होने के बढते कयासों के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी की तरह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी भी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे.

Advertisement

हाल ही में रांची की जेल से छूटने के बाद कांग्रेस नेतृत्व के साथ बात करने राष्ट्रीय राजधानी आए लालू प्रसाद ने कहा कि अभी दोनों दलों के बीच वार्ता नहीं हुई है.

उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा से कांग्रेस के साथ गठबंधन के पक्ष में रहे हैं.’ बिहार में भाजपा और सत्तारूढ़ जदयू का मुकाबला करने के लिए राजद कांग्रेस के साथ गठबंधन की इच्छुक है. लालू प्रसाद ने दावा किया कि बिहार में नीतीश कुमार कोई कारक नहीं हैं. राजद प्रमुख यह जताने का प्रयास कर रहे हैं कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से बहुत ही महत्पूर्ण बिहार में भाजपा को उनका दल ही मुख्य चुनौती देने की हालत में है.

खबरें हैं कि पिछले कुछ चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकने वाली राजद की स्थिति अब राज्य में पहले से काफी बेहतर है और वह कांग्रेस, लोजपा और सीपीआई (माले) से गठजोड़ करके भाजपा और जदयू को चुनौती देना चाहती है.

Advertisement
Advertisement