scorecardresearch
 

मोदी सरकार को माइनस जीरो नंबर दूंगा: लालू यादव

आरजेडी चीफ और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने मोदी सरकार के एक साल के काम-काज को जीरो नंबर दिए और कहा कि मोदी सरकार निराश किसानों की मदद करने और युवाओं को रोजगार देने में फेल हो गई है.

Advertisement
X
Lalu Yadav
Lalu Yadav

आरजेडी चीफ और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने मोदी सरकार के एक साल के काम-काज को जीरो नंबर दिए और कहा कि मोदी सरकार निराश किसानों की मदद करने और युवाओं को रोजगार देने में फेल हो गई है.

Advertisement

दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने कहा, 'मैं मोदी सरकार के एक साल के काम को माइनस जीरो नंबर दूंगा .' लालू यादव सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव से मिलने के लिए दिल्ली रवाना हुए हैं. यहां वे जनता परिवार के गठन पर चर्चा करेंगे.

आरजेडी चीफ ने कहा कि मोदी सरकार फसल तबाह होने से परेशान किसानों की मदद नहीं कर पाई और विदेशों में जमा काला धन भी वापस नहीं ला पाई. उन्होंने केंद्र सरकार पर युवाओं को रोजगार देने और अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने में में नाकाम रहने का आरोप लगाया.

Live TV

Advertisement
Advertisement