नरेंद्र मोदी एवरेस्ट हैं तो राहुल गांधी रेगिस्तान. ये कहना है पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष राहुल सिन्हा का. साथ ही राहुल सिन्हा ने कहा कि पार्टी में पीएम पद के कई उम्मीदवार हैं और समय आने पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान होगा.
धर्मनिरपेक्षता का 'मोदी मंत्र', 'इंडिया फर्स्ट'
पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों को लेकर घमासान छिड़ गया है. कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी ने एक सभा में भारत को मधुमक्खी का छत्ता बताया था. फिर इस बयान के आने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं के लिए ये देश मधुमक्खी का छत्ता होगा, हमारे लिए तो ये मां है.
राहुल पर मोदी का करारा हमला हुआ तो ये मधुमक्खी कांग्रेस नेताओं को भी काट गई. तमाम नेता तिलमिला उठे. सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने ये साबित कर दिया कि मधुमक्खी भी मां का एक रूप है. बयानों की ये बरसात अभी कितने दिनों तक होगी यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा.