Bihar Weather Forecast and Monsoon Rainfall: बिहार में तपती जलती गर्मी के बीच लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है. मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून ने बिहार में दस्तक दे दी है और 15 जून से प्रदेश के सभी जिलों में बारिश होगी. IMD के मुताबिक, मॉनसून ने पूर्णिया के रास्ते 13 जून को बिहार में दस्तक दे दी है. इसमें सीमांचल के कई जिले जिसमें अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल शामिल है, जहां मॉनसून का असर देखने को मिल रहा है.
इन क्षेत्रों में मौसम (Mausam) काफी सुहावना हो गया है और बादल भी छाए हुए हैं. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले दो से 3 दिनों में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून पूरे प्रदेश में असर दिखाएगा और सभी जिलों में बारिश होगी.
ये भी पढ़ें- Monsoon Update: वेदर चार्ट में देखिए दिल्ली, लखनऊ, भोपाल में कब दस्तक देगा मॉनसून
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मॉनसून का आगमन 13 जून 2022 को बिहार में हो गया है. मॉनसून का प्रभाव बिहार के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल जिला तक में देखा जा रहा है. इस साल भी मॉनसून ने अपने सामान्य आगमन तिथि यानी 13 जून को बिहार में दस्तक दे दी है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 से 5 दिनों के दौरान बिहार के कुछ और हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल बन गई हैं. मौसम विभाग ने बताया कि 15 से 17 जून के बीच बिहार में तेज बारिश की संभावना है. साथ ही गरज, बिजली और आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती है.
वहीं, भीषण और उमस वाली गर्मी से राहत का इंतजार राजधानी पटना के लोग भी कर रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो पूर्णिया के रास्ते जो दक्षिण पश्चिमी मॉनसून ने बिहार में प्रवेश किया है वह 16 जून तक राजधानी पटना में दस्तक देगा. जिसके बाद पटना में झमाझम बारिश होगी.