राजनीति और सियासत से आगे बढ़कर रिश्तों की डोर बांधने में जुटे लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव के घर शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. लालू प्रसाद की बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम के पोते तेज प्रताप यादव से 26 फरवरी को होने वाली है. इस बाबत जश्न में कई वीआईपी जुटने वाले हैं. लालू प्रसाद की ओर से बिहार के 1001 वीआईपी गेस्ट को शादी का कार्ड दिया जा रहा है.
'दैनिक भास्कर' की खबर के मुताबिक, विवाह स्थल नई दिल्ली के चाणक्यपुरी का अशोका होटल है. जबकि तिलक मुलायम के गांव यूपी के ईटावा के सैफई में 21 फरवरी को होना है. लालू प्रसाद ने गांव से लेकर राज्य स्तर के आरजेडी के सभी वरीय, पुराने और वफादार साथियों को सैफई चलने का न्योता दिया है. तिलक में शामिल होने के लिए आरजेडी कार्यालय और पटना स्थित आवास- सात सर्कुलर रोड से आरजेडी के साथ ही जेडीयू और कांग्रेस के मेहमानों को भी फोन से आमंत्रण दिया जा रहा है.
आरजेडी महासचिव और प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस के सभी वर्तमान और पूर्व एमपी-एमएलए-एमएलसी, जिला अध्यक्ष, प्रदेश और जिला के पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही चुनाव लड़ चुके नेताओं को 20 को ही सैफई चलने को कहा जा रहा है. तिलक दिन के 11 बजे रखा गया है ताकि तिलक में शामिल होकर मेहमानों को वापस लौटने में परेशानी नहीं हो.
राजलक्ष्मी-तेजप्रताप के विवाह की तैयारी को अंतिम रूप देने में मशगूल आरजेडी के एमएलसी भोला यादव ने बताया कि अशोका होटल में वैवाहिक कार्यक्रम होने के कारण दोनों पक्ष से पूरे देश के वीआईपी संबंधी जुटेंगे. ऐसे में बिहार से 1001 ऐसे मेहमानों को ही शादी का न्योता दिया जा रहा है. हर दल के महत्वपूर्ण नेताओं के साथ ही आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार से दशकों से जुड़े महत्वपूर्ण लोगों को शादी कार्ड दिया जा रहा है.