scorecardresearch
 

बिहार: मिड-डे-मील खाने के बाद 40 से ज्यादा बच्चे हुए बीमार, 4 की हालत गंभीर

बिहार के सुपौल में सरकारी स्कूल में मिड-डे-मील खाने के बाद 40 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए. खाना खाने के बाद बच्चों की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इनमें से चार से पांच बच्चों की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि मिड-डे-मील खाने में मरी हुई छिपकली पाई गई थी.

Advertisement
X

बिहार के सुपौल में एक सरकारी स्कूल में मिड-डे-मील खाने से करीब 4 दर्जन बच्चे बीमार हो गए. बच्चों के बीमार पड़ने के बाद बताया जा रहा है कि खाने में मरी हुई छिपकली मिली थी. सभी बीमार बच्चों को नरपतगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

मामला सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय का है जहां सोमवार को स्कूल में मिड डे मील खाना बना था. इसे खाने के बाद करीब 40 से 50  बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. बीमार पड़े सभी बच्चों ने स्कूल में ही खाना खाया था.

खाना खाने के बाद दर्जनों बच्चे की अचानक स्कूल में ही तबीयत बिगड़ने लगी जिससे वहां अफरातफरी मच गयी. आनन फानन में सभी बीमार बच्चे को नरपतगंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

अस्पताल

वहीं स्कूल में बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी स्कूल पहुंच गए.  इसके बाद ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधि सहित पुलिस ने सभी बीमार बच्चों को अस्पताल पहुंचाया. 

परिजनों ने बताया कि सरकारी स्कूल में दोपहर का खाना खाने के बाद दर्जनों बच्चे बीमार हो गए. भोजन में छिपकली मिलने की बात सामने आई है. ग्रामीणों ने स्कूल पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है. वहीं स्थानीय ग्राम पंचायत के मुखिया ने बताया कि मिड डे मील खाने से दर्जनों स्कूली बच्चे बीमार हो गए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. 

Advertisement

बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया 40 से 50 बच्चों को अस्पताल लाया गया है. इलाज के बाद सभी की तबीयत ठीक है. अभी 4 से 5 बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब है जिनका लगातार इलाज किया जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement