scorecardresearch
 

बिहार में बाढ़ का कहर, मधुबनी में देखते ही देखते बह गई मस्जिद

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में बाढ़ से 14 लोगों की मौत हो गई, जिससे बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 90 के पार पहुंच गई है. बाढ़ के कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं और घरों और खेतों में पानी भरा गया है.

Advertisement
X
बाढ़ में बह गई मस्जिद (फोटो-aajtak.in)
बाढ़ में बह गई मस्जिद (फोटो-aajtak.in)

Advertisement

बिहार की प्रमुख नदियों के जलस्तर बढ़ने के बाद कई इलाकों में आई बाढ़ का तांडव अब भी जारी है. इस बीच मधुबनी में एक मस्जिद के बाढ़ में बहने की खबर सामने आई है. मधुबनी जिले के दौलतपुर गांव में बाढ़ के पानी के कारण मिट्टी का कटाव हुआ और मस्जिद बह गई. गांव के लोगों ने अपने मोबाइल में डूबती मस्जिद का वीडियो कैद किया है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बिहार के 12 जिलों के 102 प्रखंडों में बाढ़ का पानी फैला हुआ है, जिससे 66 लाख से ज्यादा की जनसंख्या प्रभावित है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में बाढ़ से 14 लोगों की मौत हो गई, जिससे बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 90 के पार पहुंच गई है. बाढ़ के कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं और घरों और खेतों में पानी भरा गया है.

Advertisement

वहीं मुजफ्फरपुर जिले के कई स्कूल जब बाढ़ के पानी डूब गए, तब जिला प्रशासन ने एक अनूठा कदम उठाया. बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए राहत शिविर में रह रहे लोगों के बच्चों के लिए सड़क पर ही क्लास लगवा दी. मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर और कांटी इलाके के कई गांव जलमग्न हैं. कई लोग अपना घर छोड़कर नेशनल हाई-वे 77 पर ही शरण लिए हुए हैं.

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने शनिवार को दरभंगा के परिसदन में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और कई निर्देश दिए. मंत्री ने अधिकारियों को तटबंधों की निगरानी का निर्देश भी दिया. उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी कम होने के बाद टूटी सड़कों की मरम्मत में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त हुए बांधों की जल्द मरम्मत करवाई जाएगी.

Advertisement
Advertisement