scorecardresearch
 

बिहार: जज से रंगदारों ने मांगे 25 लाख, कहा- नहीं दिए तो खल्लास कर दूंगा

इस मामले के बाद यही कहा जा सकता है कि बिहार में अपराधी डॉक्टर, कारोबारी और सरकारी अफसरों के बाद अब जजों को अपने निशाने पर ले रहे हैं. जस्टि‍स निशांत कुमार प्रियदर्शी पूर्वी चंपारण के सिविल कोर्ट (मोतिहारी) के न्यायिक दंडाधिकारी हैं.

Advertisement
X
मोतिहारी के सिविल कोर्ट में जज को मिली धमकी
मोतिहारी के सिविल कोर्ट में जज को मिली धमकी

Advertisement

बिहार में आए दिन घट रही आपराधि‍क घटनाओं के बीच बेखौफ बदमाशों ने अब सिविल कोर्ट के जज निशांत कुमार प्रियदर्शी से 25 लाख रंगदारी की मांग की है. मामला मोतिहारी जिले का है. जज को फोन पर धमकी भी दी गई है कि अगर समय से पैसे नहीं पहुंचे तो उनकी हत्या कर दी जाएगी. पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है.

फिलहाल, इस मामले के बाद यही कहा जा सकता है कि बिहार में अपराधी डॉक्टर, कारोबारी और सरकारी अफसरों के बाद अब जजों को अपने निशाने पर ले रहे हैं. जस्टि‍स निशांत कुमार प्रियदर्शी पूर्वी चंपारण के सिविल कोर्ट (मोतिहारी) के न्यायिक दंडाधिकारी हैं.

भतीजे को छुड़ाने के लिए भी कहा
बताया जाता है कि मोतिहारी स्थित रक्सौल (मोतिहारी कैंप) के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रियदर्शी से अज्ञात बदमाश ने 25 लाख की रंगदारी मांगी है. फोन करने वाले ने हत्या की धमकी के साथ ही उनसे अपने भतीजे को एक मुकदमे से मुक्त कराने को भी कहा है.

Advertisement

दूसरा फोन नंबर देकर फोन करने को कहा
इस सिलसिले में न्यायिक दंडाधिकारी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि गुरुवार की सुबह वे न्यायालय में अपना काम निपटा रहे थे. इसी बीच उनके सेल फोन पर 8051910989 नंबर से धमकी भरा फोन आया. न्यायिक दंडाधिकारी के मुताबिक, फोन करनेवाले ने अपना नाम बताए बिना सीधे तौर पर कहा है कि उसका भतीजा एक मामले में फंस गया है, उसे छुड़वाओ. धमकी देने वाले ने एक सेल फोन नंबर 9162761839 दिया और कहा कि इस नंबर पर फोन करो. 25 लाख रुपये जहां वह चाहता है वहां पहुंचा दो, वरना खल्लास कर दूंगा .

पुलिस ने बनाई जांच टीम
पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. संबंधित नंबर की पहचान की जा रही है. पुलिस ने कहा कि एक टीम को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. बदमाश चाहे जो भी हो जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement