scorecardresearch
 

बिहार के CM बनना चाहते हैं मुकेश सहनी, कहा- उपचुनाव हारती JDU तो संकट में थी नीतीश की सरकार

वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी की महत्वाकांक्षा किसी से छिपी नहीं है. मुकेश सहनी ने अब मुख्यमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा खुलकर जाहिर कर दी है.

Advertisement
X
मुकेश सहनी (फाइल फोटो)
मुकेश सहनी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उपचुनाव हारने पर संकट में आ सकती थी नीतीश सरकार- मुकेश
  • कहा- यूपी में 165 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी वीआईपी

बिहार की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी अपनी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) का तीसरा स्थापना दिवस मना रहे हैं. वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी की महात्वाकांक्षा किसी से छिपी नहीं है. मुकेश सहनी ने अब मुख्यमंत्री बनने की अपनी महात्वाकांक्षा खुलकर जाहिर कर दी है.

Advertisement

मुकेश सहनी ने कहा है कि वे नीतीश के रिटायर होने के बाद बिहार का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा है कि फिलहाल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में हैं लेकिन आगे क्या होगा, कहा नहीं जा सकता. मुकेश सहनी ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से उनकी बात होते रहती है लेकिन पटना में मुलाकात नहीं हो पाई. उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अगर उपचुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार नहीं जीतते तब नीतीश कुमार की सरकार संकट में आ सकती थी.

बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि राजनीति में हर व्यक्ति आगे बढ़ना चाहता है. मंत्री के बाद हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है. ये निषाद समाज के लिये गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि कोई राम को मानता है कोई रहीम को मानता है. हम फूलन देवी को मानते हैं और इसलिए उत्तर प्रदेश के हर घर के लिए उनकी प्रतिमा बनवा रहे हैं. हर प्रतिमा के सामने एक दीप जलेगा. अयोध्या में भगवान राम की नगरी में दीप उत्सव की तरह ये कार्यक्रम किया जा रहा है.

Advertisement

वीआईपी प्रमुख ने ये भी कहा है कि योगी जी ने फूलन देवी की प्रतिमा लगाने नहीं दी थी इसलिए हम घर-घर फूलन देवी की प्रतिमा भेज रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी घर-घर भेजने के लिए 50 हजार प्रतिमा बनवाई गई है. हमारी पार्टी यूपी की 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यूपी में हमारी निषाद चेतना रैली को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. हमारी पार्टी लगातार बेहतर कर रही है.

प्रवासी हो गया है लालू का परिवार

मुकेश सहनी ने लालू यादव से हमेशा बात होते रहने की बात कही तो साथ ही परिवार पर तंज भी किया. मुकेश सहनी ने लालू परिवार के अचानक दिल्ली चले जाने को लेकर कहा कि ये परिवार अब प्रवासी हो गया है. जैसे हम प्रवासी बनके मुंबई चले गए थे. उन्होंने कहा कि सरकार बने एक साल हो गए और इस अवधि में तेजस्वी यादव ज्यादातर बिहार से बाहर ही रहे. उन्हें दिवाली में बिहार में रहना चाहिए था.

 

Advertisement
Advertisement