scorecardresearch
 

बिहारः मुकेश सहनी की नीतीश मंत्रिमंडल से छुट्टी, किए गए बर्खास्त

मुकेश सहनी की बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री पद से छुट्टी हो गई है. मंत्रिमंडलीय सचिवालय की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

Advertisement
X
मुकेश सहनी (फाइल फोटो)
मुकेश सहनी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम नीतीश की अनुशंसा पर राज्यपाल की मुहर
  • मुकेश सहनी ने फेसबुक पोस्ट कर सीएम का जताया आभार

बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दिन पहले ही मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से हटाने की अनुशंसा कर दी थी जिसका राज्यपाल ने अनुमोदन कर दिया. मंत्रिमंडलीय सचिवालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

Advertisement

नीतीश मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने के बाद मुकेश सहनी ने फेसबुक पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मुकेश सहनी ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा है कि 16 महीने के मंत्री कार्यकाल में राज्य की 13 करोड़ जनता की सेवा करने की कोशिश की. हर जाति-धर्म के लोगों के लिए काम किया.

उन्होंने कहा कि बिहार के भविष्य के लिए पशुपालन एवं मत्स्य के क्षेत्र में कुछ निर्णायक कार्य को गति प्रदान किया. मुकेश सहनी ने अपने फेसबुक पोस्ट में बिहार की जनता, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दलों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति मंत्री बनाए जाने के लिए आभार भी व्यक्त किया है.

उन्होंने आगे कहा है कि निषाद समाज को एससी-एसटी वर्ग में शामिल कर आरक्षण दिए जाने, अति पिछड़ा समाज का आरक्षण 15 फीसदी बढ़ाए जाने और बिहार, बिहारियों के सम्मान की लड़ाई के लिए समर्पित हूं. गौरतलब है कि मुकेश सहनी ने एनडीए के प्रमुख घटक भारती जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था.

Advertisement

बीजेपी में शामिल हो चुके हैं सहनी के सभी विधायक

मुकेश सहनी ने यूपी चुनाव में कई सीटों पर बीजेपी के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारे थे जिसके बाद बिहार बीजेपी के नेता हमलावर हो गए थे. बीजेपी नेता लगातार मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग कर रहे थे. मुकेश सहनी की पार्टी के सभी विधायक भी पिछले दिनों बीजेपी में शामिल हो गए थे जिसे विधानसभा के स्पीकर ने मान्यता भी दे दी थी.

सीएम नीतीश की अनुशंसा पर सहनी मंत्रिमंडल से बर्खास्त

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की अनुशंसा राज्यपाल से कर दी थी जिसके अनुमोदन के बाद सचिवालय ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही बिहार एनडीए में पिछले कुछ दिनों से छिड़े सियासी घमासान का पटाक्षेप होता दिख रहा है.

 

Advertisement
Advertisement