बिहार के 17 नगर निगमों के लिए चुनाव बुधवार की शाम को खत्म हो गया. अब 30 दिसंबर को निकाय चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. राजधानी पटना में नगर निगम का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.
पटना के 875 वार्डो के लिए हुए चुनाव में महज 34.36 प्रतिशत वोटिंग हुई. पहली बार इस चुनाव में मेयर और डिप्टी मेयर के लिए आम आदमी ने वोट किया जिसको लेकर उत्साह देखा गया.
पटना जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने चुनाव को लेकर अलग-अलग बूथों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक चुनाव हुआ और किसी भी मतदान केंद्र से कोई शिकायत नहीं मिली हैं.
राजधानी पटना में लगभग 17 लाख वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. शांतिपूर्वक मतदान के लिए हर बूथ पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था.
बता दें कि पटना में मेयर पद के लिए 32 और डिप्टी मेयर पद के लिए 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. पटना के जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि दूसरे चरण के मतदान के बाद 30 दिसंबर को वोटों की गिनती के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इन नगर निगमों के लिए डाले गए वोट
बुधवार को जिन शहरों में मेयर के लिए वोट डाले गए हैं उसमें पटना नगर निगम, पूर्णिया नगर निगम, बिहार शरीफ नगर निगम, सासाराम नगर निगम, आरा नगर निगम, गया नगर निगम, छपरा नगर निगम, मोतिहारी नगर निगम, बेतिया नगर निगम, सीतामढ़ी नगर निगम, दरभंगा नगर निगम, समस्तीपुर नगर निगम, कटिहार नगर निगम, मुंगेर नगर निगम, बेगूसराय नगर निगम, भागलपुर नगर निगम और मुजफ्फरपुर नगर निगम शामिल है. दूसरे चरण में 17 नगर निगम के साथ-साथ 2 नगर परिषद और 49 नगर पंचायत के लिए भी वोटिंग हुई है. (इनपुट - सुजीत गुप्ता)