पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल से फरार हुई दोहरे हत्याकांड की आरोपी संगीता देवी को जहानाबाद जिले के एक रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने कहा, ‘पुलिस ने टेहटा रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन से गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया गया. वह गया से पटना के बीच एक स्थान के लिए जा रही थी.’ उन्होंने कहा कि पुलिस इस महिला के फोन पर निगरानी रखे हुई थी और आखिरकार उसे गिरफ्तार करने में सफल रही.
कुमार ने कहा, ‘चुन्नू शर्मा और राकेश की हत्या के मामले में वह मुख्य आरोपी है. इस महिला, उसका चचेरा भाई और मुन्ना कुमार नामक व्यक्ति ने दोनों की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. ये हत्याएं संपत्ति संबंधी विवाद के कारण हुई.’
संगीता ने जांच अधिकारियों को बताया कि उसने चुन्नू शर्मा की सोने की अंगूठी जहानाबाद में एक आभूषण विक्रेता को बेच दी थी. कुमार ने कहा कि अंगूठी बरामद कर ली गई है.
यह महिला बीते 21 जुलाई को अस्पताल से फरार हुई थी और इसके बाद से अपना स्थान बदल रही थी.