scorecardresearch
 

Bihar: शादी के तीसरे दिन दुल्हन ने कराई पति की हत्या, वारदात की वजह कर देगी हैरान

Bihar News: गया से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दुल्हन ने शादी के तीसरे दिन ही अपने पति की हत्या करा दी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि शादी की रस्मों के दौरान उसने पति की हत्या का प्लान बना लिया था.

Advertisement
X
शादी के तीसरे दिन दुल्हन ने कराई पति की हत्या
शादी के तीसरे दिन दुल्हन ने कराई पति की हत्या

बिहार के गया में हुई एक शख्स की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है. लकडाही गांव के रहने वाले अशोक कुमार की शादी 29 मई को रेवती कुमारी के साथ हुई थी. अशोक 30 मई को अपनी दुल्हन को विदा कराकर घर लाया.

Advertisement

इसके अगले दिन यानी 31 मई को चौठरी रस्म के बाद अचानक अशोक गायब हो गया. परिजनों उसे हर जगह ढूंढ़ा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. फिर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. 

मृतक अशोक के भाई धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि किसी दोस्त का फोन आने के बाद उनका भाई 31 मई की देर शाम बाहर गया था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. एक जून को अशोक की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली. किसी तेज धारदार हथियार से उसका गला काटा गया था. इसके बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया. 

अवैध संबंध के चलते दुल्हन ने कराई पति की हत्या

एसएसपी आशीष भारती ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीटी एसपी हिमांशु के नेतृत्व टेक्निकल सेल और पुलिस अधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की. जांच में हैरान कर देने वाली बात सामने आई.

Advertisement

मृतक की दुल्हन रेवती कुमारी के अपने मौसेरे बहनोई उपेंद्र यादव से अवैध संबंध थे. इस बात की जानकारी पति को लग गई थी. लिहाजा, शादी की रस्मों के दौरान ही उसने अपने पति की हत्या की साजिश रच ली थी. रेवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने सार राज खोलकर रख दिया. 

पुलिस ने मृतक की दुल्हन को किया अरेस्ट

आरोपी रेवती ने पुलिस को बताया कि उसने अपने मौसेरे बहनोई से पति की हत्या करवाई थी. क्योंकि को उसके अवैध संबंध के बारे में पता चल चुका था. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अशोक कुमार का शव 1 जून को बरामद किया गया था.

वहीं, 6 जून को रेवती के मौसेरा बहनोई उपेंद्र यादव का शव भी आमस थाना क्षेत्र के जीटी रोड से बरामद किया गया है. शव पर किसी तरह के कोई भी जख्म के निशान नहीं थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उपेंद्र यादव की हत्या किसने करवाई, पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है. 

Advertisement
Advertisement