scorecardresearch
 

Bihar: प्रेमिका ने फोन कर प्रेमी को बुलाया, फिर पति के साथ मिलकर चाकू से गोद कर की हत्या

मोतिहारी में 19 साल के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की प्रेमिका और उसके पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक अपनी शादीशुदा प्रेेमिका का बार-बार फोन करता था. प्रेमिका उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी. जब प्रेमिका के पति को इस घटना की जानकारी हुई, तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
X
19 साल के युवक की हत्या के आरोप में प्रेमिका और उसका पति हुआ गिरफ्तार
19 साल के युवक की हत्या के आरोप में प्रेमिका और उसका पति हुआ गिरफ्तार

बिहार के मोतिहारी में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर ही इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि होली के दिन युवक का शव एक पुल के नीचे पड़ा मिला था.

Advertisement

जांच के दौरान पता चला कि इस हत्या को अंजाम मृतक की प्रेमिका शिल्पी ने अपने पति अजय के साथ मिलकर दिया है. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है. 

मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को पताही थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि एक युवक का खुटौना ब्रह्मस्थान पूल के नीचे शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर युवक की पहचान कर पोस्टमार्टम में भेजा. फिर घटना की सूचना मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को दी गई. 

हत्या का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन  

एसपी ने एसडीपीओ सुनील सिंह के नेतृत्व में SIT का गठन कर हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिए. शक के आधार पर मृतक विकास (19) की प्रेमिका शिल्पी कुमारी (18) को हिरासत में लिया. जब सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि मैंने अपने पति अजय कुमार ने मिलकर विकास की हत्या की है.  

Advertisement

शिल्पी की शादी शिवहर जिला के हरनाही निवासी 20 साल के अजय से एक मार्च को हुई थी. इसके बाद भी विकास शादीशुदा प्रेमिका शिल्पी को फोन करता था. इस बात से शिल्पी नाराज थी और विकास से हर हाल में पीछा छुड़ाना चाहती थी. जब इस बात की भनक शिल्पी के पति अजय भी लगी, तो वह भड़क गया. शिल्पी ने अपने पति को बताया कि वह विकास से कई संबंध नहीं रखना चाहती है, वह जबरन उसे फोन करता है.   

प्रेमिका ने पति के कहने पर प्रेमी को मिलने बुलाया

फिर अजय ने अपनी पत्नी शिल्पी के साथ विकास को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया. अजय होली खेलने ससुराल आया. इधर, दिल्ली में मजदूरी करने वाला प्रेमी विकास भी अपने घर मोतिहारी पहुंचा. इसके बाद अजय के कहने पर शिल्पी ने विकास को मिलने के लिए पुल के नीचे बुलाया. जैसे ही विकास मौके पर आया वैसे ही के अजय ने चाकू से हमला कर दिया. फिर दोनों ने मिलकर विकास का गला रेत कर हत्या कर दी और शव को फेंक कर फरार हो गए.   

सिलाई सेंटर से शुरू हुई थी विकास और शिल्पा की प्रेम कहानी

पुलिस ने बताया कि विकास थाना क्षेत्र के पंडाल चौक पर सिलाई सेंटर चलाता था. इसी दौरान शिल्पी उसके पास सिलाई सीखने आती थी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था. जब विकास के घर वालों को यह पता चली, तो उन्होंने उसे दिल्ली काम करने के लिए भेज दिया.

Advertisement

मगर, दोनों की बातचीत होती रही. इस दौरान शिल्पी के परिजनों ने उसकी शादी कर दी. बावजूद इसके विकास शिल्पी के बार-बार फोन करता था. शिल्पी इस रिश्ते से दूर होना चाहती थी. मगर, विकास अपनी प्रेमिका को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था. 

Advertisement
Advertisement