scorecardresearch
 

Bihar: शादी के एक माह बाद बाइक की डिमांड करने लगा दामाद, फिर हुई नवविवाहिता की मौत

Bihar News: सुपौल में एक नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के भाई सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि शादी के एक माह बाद उसकी बहन का पति दीपक शर्मा बाइक की डिमांड करने लगा था. इनकार करने पर वह शांति को प्रताड़ित करने लगा था.

Advertisement
X
दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या
दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या

बिहार के सुपौल में एक नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की.

Advertisement

पीड़ित परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. यह घटना जिले के थूमहा बाजार के वार्ड नंबर 7 में हुई. बताया जा रहा है कि दहेज के लोभियों ने महिला का गला घोंटकर उसकी हत्या की. पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मृतका शांति देवी की उम्र महज 19 साल थी. मृतका के भाई सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने बहन की शादी बड़े धूम-धाम के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी. 

दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या

मृतका के भाई सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि उसके पिता ने लड़के के हाथ में एक लाख 11 हजार उपहार स्वरूप रखे थे. मगर, शादी के एक माह बाद ही पति दीपक शर्मा बाइक की डिमांड शुरू कर दी थी. जब बाइक देने इनकार कर दिया, तो वह शांति को प्रताड़ित करने लगे थे.

Advertisement

इसी कड़ी में मगलवार को शांति को बेहरामी से पीटा गया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. फिर शव को फंदे पर लटका दिया. मृतिका के पति ने ससुराल में फोन कर सूचना दी कि उनकी बहन ने फांसी लटक कर जान दे दी है. 

पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

इस मामले पर बाबत पिपरा थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि एक दहेज हत्या का मामला सामने आया है. इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement