बिहार के पूर्णिया जिले के रुपौली थाना इलाके में एक गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई. आरोप है ससुराल वालों ने रेफ्रिजरेटर न मिलने पर महिला को मौत के घाट उतारा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद से मृतक महिला के ससुराल वाले फरार हैं, पुलिस उन्हें ढूंढने का प्रयास कर रही है.
यह घटना जिले के रुपौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला प्रसादी भवानीपुर गांव में हुई. मृतका की पहचान अंगूरी खातून 30 वर्षीय के रूप में हुई. मृतका की शादी साल 2012 में मोहम्मद मिन्नत आलम से हुई थी. उनके चार बच्चे हैं और वह 7 माह की गर्भवती थी. पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया है. आरोप है कि पहले से ही मृतिका अंगूरी खातून के साथ पति द्वारा मारपीट की जाती थी. जिसे लेकर 2017 में फैमिली कोर्ट में मुकदमा भी दर्ज कराया था. मृतिका के 5 बच्चे थे, जिसमें एक बच्चे की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. उसके चार बच्चे अभी जीवित हैं और वो 7 माह की गर्भवती भी थी.
मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतिका की मां जसीना खातून ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर दमाद और बेटी के ससूराल वालों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया. जसीना खातून ने आवेदन में अपने दामाद, समधी, समधन और अपनी बेटी की नदन को आरोपी बनाया है. आरोप है कि शादी के कुछ दिनों तक बेटी और दामाद का रिश्ता ठीक-ठाक चला. लेकिन उसके बाद से अंगूरी के ससुराल वाले मायके से पैसे लाने का दबाव बनाने लगे थे.
समय के साथ ससुराल वालों की डिमांड बढ़ती चली गई
जसीना ने बताया कि उनकी मांग समय के साथ बढ़ती चली गई. 1 अगस्त को उनकी बेटी पर उसके ससुराल वाले मायके से और पैसे लाने तथा फ्रीज मंगाने का दबाव बना रहे थे. इसके बाद 1 अगस्त की देर शाम उसकी लाश घर से बरामद हुई. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका अंगूरी खातून के भाई कौशर राजा ने बताया कि रेफ्रिजरेट और रुपये न देने के कारण उनकी बहन की हत्या की गई है. ससुराल में पति के द्वारा उसके साथ मारपीट भी की जाती थी.
पुलिस ससुराल वालों की तलाश में जुटी
इस मामले पर थानाध्यक्ष महादेव कामत ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों से मिली. मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतिका के गर्दन पर कोई भी रस्सी या अन्य गंभीर निशान देखने को मिले नहीं मिले. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना के बारे में आगे कुछ बताया जा सकता है. वहीं परिजनों ने मारपीट और प्रताड़ित कर हत्या का मामला दर्ज कराया है.